स्वीडन की रॉयल विज्ञान अकादमी ने इस साल (2020) के लिए भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस साल भौतिकी का नोबेल पुरस्कार रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेनजेल और आंद्रिया गेज को दिया जाएगा. तीनों वैज्ञानिकों की खोज अंतरिक्ष में मौजूद ब्लैक होल से जुड़ी है.
पुरस्कार राशि में से आधा हिस्सा पेनरोस को दिया जाएगा और बाकी आधे में से आधी-आधी राशि राइनहार्ड और आंद्रिया गेज को मिलेगी. इस बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रोजर पेनरोस को यह पुरस्कार इस खोज के लिए दिया गया है कि ब्लैक होल का गठन सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत का एक मजबूत पूर्वानुमान है.
रोजर पेनरोस: रोजर पेनरोस ने पता लगाया है कि ब्लैक होल के निर्माण को सापेक्षता के सिद्धांत पर समझा जा सकता है. रोजर पेनरोस का जन्म 1931 में ब्रिटेन में हुआ था. उन्होंने जनवरी 1965 में साबित किया कि ब्लैक होल का निर्माण संभव है. उन्होंने बताया कि ब्लैक होल में सिंगुलैरिटी (अंतरिक्ष व समय का ऐसा बिंदु जहां कोई चीज अनंत हासिल कर लेती है) छिपी होती है. यहां प्रकृति के सभी नियम खत्म हो जाते हैं.
राइनहार्ड गेंजल और आंद्रिया गेज: राइनहार्ड गेंजल और आंद्रिया गेज को हमारी आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद एक अदृश्य लेकिन बेहद शक्तिशाली ऑब्जेक्ट यानी ब्लैकहोल की खोज के लिए सम्मानित किया जाएगा. राइनहार्ड गेंजल जर्मनी में पैदा हुए और माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट के निदेशक हैं. आंद्रिया गेज अमेरिका से हैं और लॉस एंजेल्स के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.
इन दोनों वैज्ञानिकों ने खगोलविज्ञानियों की एक-एक टीम का नेतृत्व कर 1990 से अंतरिक्ष के ‘सैगेटेरियस-ए’ नामक स्थान की पड़ताल करवाई। यह स्थान हमारी आकाश गंगा के केंद्र में है। उन्होंने यहां मौजूद सबसे चमकीले तारों के परिक्रमा पथ का सटीक अध्ययन किया. आधुनिक दूरबीनों और तकनीकों की मदद से उन्होंने साक्ष्य दिए कि यह वस्तु आकाश गंगा के केंद्र में मौजूद ब्लैक होल है.
आंद्रिया गेज चौथी महिला
आंद्रिया गेज ने भौतिकी का नोबल पाने के साथ इतिहास में ऐसा करने वाली चौथी महिला होने का मुकाम भी पाया. इससे पहले यह सम्मान साल 1903 में मैडम क्यूरी, साल 1963 में मारिया जियोपर्ट मायर और साल 2018 में डोना स्ट्रिकलैंड को मिला था.
नोबेल पुरस्कार के बारे में
यह पुरस्कार डायनामाइट का आविष्कार करने वाले स्वीडन के महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में शुरू किया गया था. पुरस्कार के विजेता को प्रशस्ति पत्र के साथ 10 लाख डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. प्रत्येक वर्ष विज्ञान, साहित्य के क्षेत्र में महान अविष्कार करने वाले वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.
यह पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस की ओर से प्रदान किया जाता है. नोबेल फाउंडेशन की स्थापना 29 जून 1901 में हुई थी. इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य नोबेल प्राइज का आर्थिक संचालन करना है. इस फाउंडेशन में कुल 5 लोग होते हैं. स्वीडन का किंग ऑफ काउंसिल इस फाउंडेशन के मुखिया का चयन करता है. हर वर्ष अक्टूबर में नोबेल पुरस्कार की घोषणा होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation