Budget session of Parliament begins: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र 2022 की शुरुआत हो गई है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी से लेकर इस दौरान चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.
राष्ट्रपति के भाषण में किसानों, महिलाओं से लेकर तीन तलाक तक के मुद्दे शामिल रहे. इसके अंतर्गत बजट सत्र को दो भाग में आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि पहला हिस्सा बजट सत्र का होगा जो कि 11 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल को खत्म होगा.
मुख्य बिंदु
• केंद्र सरकार ने रिकॉर्ड उत्पादन को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड सरकारी खरीद की. देश का कृषि निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है.
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
• उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा फूड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है और इसे मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है.
• राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन एवं निर्यात किया है तथा इसका श्रेय छोटे किसानों को जाता है.
• उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारतीय फार्मा सेक्टर में भी अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है. भारतीय फार्मा कंपनियों के उत्पाद वर्तमान वक्त में 180 से ज्यादा देशों में पहुंच रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में भारत के लिए संभावनाएं कहीं अधिक व्यापक है.
• उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 64 हजार करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन एक सराहनीय उदाहरण है.
• इससे न केवल वर्तमान की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी, बल्कि आने वाले संकटों के लिए भी देश को तैयार किया जा सकेगा.
• सरकार द्वारा फार्मा इंडस्ट्री के लिए घोषित पीएलआई स्कीम से इन संभावनाओं को विस्तार मिलेगा और रिसर्च को भी गति मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation