कैबिनेट फेरबदल: स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय से हटाया, पीयूष गोयल अस्थायी वित्त मंत्री

May 15, 2018, 09:14 IST

स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मुक्त कर दिया गया है. मोदी कैबिनेट में पिछले चार साल के दौरान ये चौथा फेरबदल है. इससे पहले 3 सितंबर 2017 को मंत्रिमंडल में बदलाव हुआ था.

Smriti Irani removed from I&B Minister post
Smriti Irani removed from I&B Minister post

मौजूदा केंद्र सरकार ने 4 मई 2018 को कैबिनेट मंत्रियों के विभाग में बड़े बदलाव किये हैं. इन मंत्रियों में स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम प्रमुख हैं.

स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मुक्त कर दिया गया है. वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था. उनके स्थान पर राज्यवर्धन राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. अभी तक राठौड़ सूचना प्रसारण राज्य मंत्री थे.

स्मृति ईरानी
यह दूसरा मौका है जब स्मृति ईरानी से कोई प्रमुख मंत्रालय वापस लिया गया है. इसके पहले उनसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस ले लिया गया था तथा उन्हें कपड़ा मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया था. अब वह केवल कपड़ा मंत्री बनी रहेंगी. उनके स्थान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है. स्मृति ईरानी को मई 2014 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिया गया जिसे जुलाई 2016 में हटाकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय दे दिया गया. जुलाई 2017 में ही उन्हें अतिरिक्त दायित्व देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का पदभार भी सौंपा गया. अब मई 2018 में उनसे सूचना प्रसारण मंत्रालय वापिस ले लिया गया.

पीयूष गोयल
अरूण जेटली के स्वस्थ होने तक वित्त और कारपोरेट मामलों का प्रभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल को सौंपा गया है. जेटली का किडनी प्रतिरोपण हुआ है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उनके स्वस्थ होने तक पीयूष गोयल रेल एवं वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे. पीयूष गोयल को मई 2014 में उर्जा, कोयला एवं नवीकरणीय उर्जा (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया. इसके बाद सितंबर 2017 में उन्हें रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. मई 2018 में उन्हें अस्थायी रूप से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

एसएस अहलूवालिया और अल्फोंस कन्नथनम
एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है. अल्फोंस कन्नथनम से इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री का प्रभार ले लिया गया है. वह पर्यटन राज्य मंत्री बने रहेंगे.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को इसका स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है. इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पास राज्यमंत्री का ही दर्जा था.  भारतीय सेना से समयपूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद राठौड़ 2013 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और मई 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का पद संभाला था.

चौथी बार कैबिनेट फेरबदल

मई 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह चौथा फ़ेरबदल है. इससे पहले नवंबर 2014, जुलाई 2016, सितंबर 2017 में कुछ नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया था और कुछ के मंत्रालय बदले गए थे.

 

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने 15,000 करोड़ रुपये की हथियार उत्पादन परियोजना को मंजूरी दी

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News