केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 13 जनवरी 2017 को एक जापानी ट्रेडिंग कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी के साथ द्विपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता ( बीएपीए– Bilateral Advance pricing agreement) किया.
इस समझौता पर हस्ताक्षर करने के साथ ही, सीबीडीटी द्वारा किए गए द्विपक्षीय एपीए की कुल संख्या आठ हो गई है.
हाल ही में, सीबीडीटी ने एक जापानी कंपनी के दूसरी भारतीय सहायक कंपनी के साथ मौजूदा द्विपक्षीय एपीए में संशोधन किया था.
इन सभी द्विपक्षीय एपीए पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय की अग्रिम मूल्य समझौता योजना के हिस्से के तौर पर हस्ताक्षर किया गया था.
केंद्र सरकार ने अग्रिम मूल्य समझौता (एपीए) योजना को वित्त अधिनियम, 2012 और आयकर (दसवां संशोधन) नियम, 2012 के हिस्से के तौर पर शुरु किया था. योजना 30 अगस्त 2012 से प्रभावी हुई थी.
एपीए योजना अग्रिम समझौते के माध्यम से करदाताओँ को मूल्यों के हस्तांतरण के क्षेत्र में निश्चतता प्रदान करने का प्रयास है.
इसी तरह का समझौता सीबीडीटी ने संबद्ध निकायों के बीत अंतरराष्ट्रीय लेन–देन के मूल्य हस्तांतरण पर करदाताओँ के साथ किया है.
अग्रिम मूल्य समझौता (एपीए) के बारे में:
• ट्रांसफर प्राइसिंग (हस्तांतरण मूल्य) एक उद्यम के भीतर संबंधित वैध निकायों के बीच बेची गईं वस्तुओं और सेवाओं को निर्धारित करना है.
• जैसे, यदि कोई सहायक कंपनी मूल कंपनी को वस्तुएं बेचती है, तो मूल कंपनी द्वारा उन वस्तुओँ के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि ट्रांसफर प्राइस (हस्तांतरण मूल्य) के नाम से जानी जाएगी.
• एपीएप करदाता और कर प्राधिकरण के बीच का समझौता है जो आगामी वर्षों के लिए कर दाताओँ के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के मूल्य निर्धारण हेतु हस्तांतरण मूल्य पद्धति तय करता है.
• एक एपीए एकपक्षीय, द्विपक्षीय या बहुपक्षीय हो सकता है. एकपक्षीय एपीए वैसा एपीए होता है जिसमें सिर्फ करदाता होता है और जहां करदाता रहता है वह देश कर अधिकारी होता है.
• द्विपक्षीय एपीए (बीएपीए) ऐसा एपीए होता है जिसमें कर दाता, विदेश में करदाता का संबद्ध उद्यम (एई), करदाता जिस जगह रह रहा होता है उस देश का कर अधिकारी और विदेशी कर अधिकारी शामिल होते हैं.
• बहुपक्षीय एपीए (एमएपीए) ऐसा एपीए है जिसमें करदाता, अलग– अलग विदेशी देशों में कर दाता के दो या अधिक एई, कर दाता जिस देश में रहता है उस देश का कर अधिकारी और एई के कर अधिकारी शामिल होते हैं.
• पहले ही राजी होकर आर्म्स लेंथ प्राइसिंग कर दाता के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर लागू होता है, एक एपीए कर दाता के अंतरराष्ट्रीय लेनदेनों के कर नतीजों के संबंध में निश्चितता प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation