केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 2019-20 से 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में बड़ा फेरबदल करने का प्रस्ताव रखा गया है. सीबीएसई की इस पुनर्निमाण प्रक्रिया में वोकेशनल सब्जेक्ट के टेस्ट पैटर्न और रिजल्ट घोषित करने की प्रकिया में भी बदलाव किया जाएगा.
नए पैटर्न से छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को टेस्ट किया जायेगा. इससे विषयों को रटने की प्रोसेस पर भी लगाम लगेगी. सीबीएसई ने नई गाइडलाइन्स मानव संसाधन मंत्रालय को सौंप दी हैं, जिसके मुताबिक, स्कूलों के नवीनीकरण के दौरान फोकस संस्थानों की शैक्षिक गुणवत्ता पर रहेगा.
सीबीएसई का प्रस्ताव
• प्रश्न पत्र अब विश्लेषणात्मक पैटर्न के होंगे इसमें उत्तर अपने शब्दों में लिखना होगा.
• अधिक से अधिक लघु प्रश्न दिए जायेंगे जिसमें सोचने का अवसर मिले.
• छात्रों की आलोचनात्मक तार्किक क्षमता को टेस्ट करने पर रहेगा ज़्यादा फोकस दिया जायेगा.
• वोकेशल विषयों की परीक्षाएं अगले सत्र से फरवरी में होंगी, जबकि मुख्य विषयों के एग्जाम मार्च में समाप्त हो जाएंगे.
• पेपर के मूल्यांकन के लिए ज़्यादा समय मिलेगा और रिजल्ट समय से पहले घोषित किए जाएंगे.
टिप्पणी
नई परीक्षा प्रणाली छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमताओं की जांच करेगी. परीक्षा प्रणाली में बदलाव का उद्देश्य छात्रों में रट्टा मारकर सीखने के चलन को खत्म करना है. बोर्ड का यह कदम छात्रों के लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि इससे उनकी सीखने और परीक्षा देने की क्षमता में भी सुधार होगा.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. इसके प्रमुख उद्देश्य हैं - शिक्षा संस्थानों को अधिक प्रभावशाली ढंग से लाभ पहुंचाना, उन विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी होना जिनके माता-पिता केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी हैं और निरंतर स्थानान्तरणीय पदों पर कार्यरत हों. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शिक्षा का माध्यम हिन्दी या अंग्रेजी हो सकता है. इसका ध्येय वाक्य है - असतो मा सद्गमय (हे प्रभु! हमे असत्य से सत्य की ओर ले चलो). इसकी स्थापना 1952 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Oct 2025: किसे दिया गया इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार? जानें यहां
एक पंक्ति मेंभारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सNobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूल
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation