वर्ष 2020 से सीबीएसई द्वारा बोर्ड एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव करने की घोषणा

Aug 23, 2018, 09:53 IST

सीबीएसई की नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार वोकेशल विषयों की परीक्षाएं अगले सत्र से फरवरी में होंगी, जबकि मुख्य विषयों के एग्जाम मार्च में समाप्त हो जाएंगे.

CBSE to change board exam paper pattern from 2020
CBSE to change board exam paper pattern from 2020

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 2019-20  से 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में बड़ा फेरबदल करने का प्रस्ताव रखा गया है. सीबीएसई की इस पुनर्निमाण प्रक्रिया में वोकेशनल सब्जेक्ट के टेस्ट पैटर्न और रिजल्ट घोषित करने की प्रकिया में भी बदलाव किया जाएगा.

नए पैटर्न से छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को टेस्ट किया जायेगा. इससे विषयों को रटने की प्रोसेस पर भी लगाम लगेगी. सीबीएसई ने नई गाइडलाइन्स मानव संसाधन मंत्रालय को सौंप दी हैं, जिसके मुताबिक, स्कूलों के नवीनीकरण के दौरान फोकस संस्थानों की शैक्षिक गुणवत्ता पर रहेगा.

सीबीएसई का प्रस्ताव


•    प्रश्न पत्र अब विश्लेषणात्मक पैटर्न के होंगे इसमें उत्तर अपने शब्दों में लिखना होगा.

•    अधिक से अधिक लघु प्रश्न दिए जायेंगे जिसमें सोचने का अवसर मिले.

•    छात्रों की आलोचनात्मक तार्किक क्षमता को टेस्ट करने पर रहेगा ज़्यादा फोकस दिया जायेगा.

•    वोकेशल विषयों की परीक्षाएं अगले सत्र से फरवरी में होंगी, जबकि मुख्य विषयों के एग्जाम मार्च में समाप्त हो जाएंगे.

•    पेपर के मूल्यांकन के लिए ज़्यादा समय मिलेगा और रिजल्ट समय से पहले घोषित किए जाएंगे.

टिप्पणी
नई परीक्षा प्रणाली छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमताओं की जांच करेगी. परीक्षा प्रणाली में बदलाव का उद्देश्य छात्रों में रट्टा मारकर सीखने के चलन को खत्म करना है. बोर्ड का यह कदम छात्रों के लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि इससे उनकी सीखने और परीक्षा देने की क्षमता में भी सुधार होगा.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. इसके प्रमुख उद्देश्य हैं - शिक्षा संस्थानों को अधिक प्रभावशाली ढंग से लाभ पहुंचाना, उन विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी होना जिनके माता-पिता केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी हैं और निरंतर स्थानान्तरणीय पदों पर कार्यरत हों. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शिक्षा का माध्यम हिन्दी या अंग्रेजी हो सकता है. इसका ध्येय वाक्य है - असतो मा सद्गमय (हे प्रभु! हमे असत्य से सत्य की ओर ले चलो). इसकी स्थापना 1952 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News