केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण योजना संपदा का नाम प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) किये जाने को स्वीकृति प्रदान कर दी. मंत्रिमंडल की आर्थकि मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.
योजना हेतु आर्थिक मामलों की समिति ने 14वें वित्त आयोग के चक्र की सह-समाप्ति वर्ष 2016-20 अवधी के लिए 6,000 करोड़ रुपये भी आवंटन किए. इससे 31,400 करोड़ रुपये निवेश आने का अनुमान है. सीसीईए ने इस मामले में अधिसूचान भी जारी की है.
उद्देश्य-
• योजना का उद्देश्य वर्ष 2020 तक 20 लाख किसानों को लाभ पहुंचाना तथा 5.30 लाख रोजगार प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से सृजित करना है.
• पीएमकेएसकेवाई का योजना का उद्देश्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर उसका आधुनिकीकरण करना, कृषि उपज की बर्बादी कम करना और कृषि क्षेत्र को राहत उपलब्ध कराना है.
• प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) घरेलू बाजार और निर्यात मकसद से प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बढ़ाने के लिये खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने को बढ़ावा देगी.
• योजना खेतों से खुदरा दुकानों तक के लिये कुशल आपूर्त श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक ढांचागत सुविधा तैयार करने में भी प्रोत्साहित करेगी. इससे न केवल किसानों को उचित कीमत मिलेगी बल्कि रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा.
मई 2017 में सीसीईए ने केंद्रीय योजना संपदा स्कीम फार एग्रो-मैरीन प्रोसेसिंग एंड डेवलपमेंट आफ एग्रो प्रोसेसिंग कलस्टर को मंजूरी प्रदान की थी. इसमें खाद्य प्रसंस्कण से संबद्ध सभी योजना को जोड़ा गया.
लाभ-
• प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के कार्यान्वयन से आधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण और प्रभावी आपूर्ति श्रृंखला तथा कृषि फार्म के गेट से खुदरा दुकान तक प्रभावी प्रबंधन हो सकेगा
• इससे देश में खाद्य प्रसंस्करण को व्यापक बढ़ावा प्रदान किया जा सकेगा.
• इससे किसानों को बेहतर मूल्यी पाने में मदद मिलेगी, किसानों की आमदनी दोगुना करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
• इससे रोजगार के बड़े अवसर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध होगे.
• इससे कृषि उत्पादों की बर्बादी रोकने तथा उपभोक्तओं को उचित मूल्य पर सुरक्षित और सुविधाजनक प्रसंस्कृत खाद्यान्न की उपलब्धता के साथ प्रसंस्कृत खाद्यान्न का निर्यात बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
टिप्पणी -
प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के कार्यान्वयन से खेत से लेकर खुदरा दुकानों तक कार्यक्षम आपूर्ति प्रबंधन सहित आधुनिक अवसंरचना का सृजन होगा. यह देश में न केवल खाद्य प्रसंस्कारण क्षेत्र के लिए बड़ा प्रोत्सासहन होगा बल्कि किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने मे सहायक होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation