केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राष्ट्रीय दंत चिकित्सा और मुख स्वास्थ्य सूचना सम्बन्धी आईवीआर पोर्टल का शुभारम्भ किया. जिसके जरिए लोग संवाद स्थापित कर सकेंगे
केन्द्रीय मंत्री ने यह शुभारंभ ‘विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया. परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने इस अवसर पर सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामाग्री और मुख स्वास्थ्य समस्याओं सेवाओं से सम्बंधित टोल फ्री नंबर भी जारी किया.
उद्देश्य -
- पोर्टल का शुभारम्भ आम जनता के मध्य मुख स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने उद्देश्य से किया गया.
- पोर्टल का उद्देश्य दांत और मुंह के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना भी है.
- इस अवसर पर विषय से सम्बंधित संचार सामग्री का भी अनावरण किया.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह के अनुसार देश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु भारत ने नए कार्यक्रमों की शुरूआत कर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है.
भारत की गिनती अब उन देशों में होने लगी है जिन्होंने मुख स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रम समर्पित किया.
मुख स्वास्थ्य एक व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है और यह देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देता है. दंत स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाना वर्तमान में समय की जरूरत है.
आम लोगों को इस बारे में सकारात्मक और स्वस्थ आदतों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने में काफी समय लगेगा.
मुख संबंधी बीमारियों का कारण-
- तंबाकू का व्यापक सेवन और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करना इसका प्रमुख कारण है.
- केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के अनुसार प्रचार-प्रसार की कमी के कारण मुख संबंधी बीमारियां सार्वजनिक स्वास्थ्य हेतु बड़ा खतरा हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation