यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव के बांगरमऊ में आर एस चौराहे के निकट खंबौली में 'लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के तुरंत बाद इस पर लड़ाकू विमानों सुखोई और मिराज की लैंडिंग भी हुई.
- एयर शो के दौरान आठ फाइटर प्लेन इस एक्सप्रेसवे पर उतरे.
- एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर और उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा.
- इन विमानों में पांच सुखोई-30 और तीन मिराज शामिल हैं.
- देश की किसी सड़क पर इतनी तादाद में फाइटर प्लेन उतारे जाने का ये पहला मौका था.
- भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के आपातकाल में ऑपरेशन के लिए एक्सप्रेस-वे पर देश के पहले एयर स्ट्रिप का भी निर्माण किया गया है.
- एक्सप्रेस-वे के किनारे जनपद मैनपुरी और कन्नौज में अति विशिष्ट मंडियों, स्मार्ट सिटी, लॉजिस्टिक पार्क और फिल्म सिटी की भी स्थापना की जा रही है.
एक्सप्रेस-वे परियोजना के लाभ-
- एक्सप्रेस-वे के बन जाने से अनेक उद्योगों जैसे-कृषि, हैंडीक्राफ्ट, पर्यटन और दुग्ध उद्योग का विकास होगा.
- इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.
- एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट को विकसित करने हेतु लगभग 3 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं.
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लखनऊ से आगरा के मध्य की दूरी लगभग साढ़े तीन घंटे और आगे दिल्ली तक की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी.
- एक्सप्रेस-वे से यात्रा करने से समय में बचत के साथ-साथ वाहनों के ईंधन की खपत में भी कमी आएगी.
एक्सप्रेस-वे परियोजना के मुख्य तथ्य-
- एक्सप्रेस-वे परियोजना हेतु 10 जिलों के 232 गांवों में लगभग 3500 हेक्टेयर भूमि 30 हजार 456 किसानों से आपसी सहमति से बिना किसी विवाद के खरीदी गई.
- यह देश का सबसे लंबा 6 लेन एक्सप्रेस-वे है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर आठ लेन का भी किया जा सकता है
- एक्सप्रेस-वे की लंबाई 302 किलोमीटर है.
- एक्सप्रेस-वे 23 महीनों में बनकर तैयार हुआ है.
- एक्सप्रेस-वे पर बने सभी पुल, पुलिया, अंडरपास और अन्य स्ट्रचर आठ लेन के है.
- गंगा और यमुना नदी पर भी आठ लेन पुल है.
- यह एक्सप्रेस-वे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट से लैस है, जिससे धुंध और कोहरे में ट्रैफिक के संचालन में लाभकारी होगा.
- एक्सप्रेस-वे की अहम खासियत यह भी कि इस पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के उतरने के लिए 3.3 किलोमीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation