चीन ने भारत को समर्पित पहला निवेश फंड लॉन्च किया

May 16, 2018, 14:40 IST

नए निवेश फंड का नाम है - इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) क्रेडिट सुइस इंडिया मार्केट फंड. यह फंड भारतीय बाजार पर आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करेगा.

China launches first India dedicated investment fund
China launches first India dedicated investment fund

चीन के एक सरकारी बैंक ने भारत के लिए समर्पित देश का पहला सार्वजनिक निर्गम वाला निवेश फंड लांच किया है. दहाई अंकों की दर से विकास करने की संभावना के कारण भारतीय बाजार चीन के निवेशकों के लिए सर्वोत्तम निवेश अवसर प्रस्तुत करता है.

नए निवेश फंड का नाम है - इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) क्रेडिट सुइस इंडिया मार्केट फंड. यह फंड भारतीय बाजार पर आधारित ऐसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करेगा, जो यूरोप और अमेरिका के 20 से अधिक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हैं.

फंड मैनेजर के हवाले से कहा गया है कि यह फंड भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य में निवेश करेगा और पूरे भारतीय बाजार में औद्योगिक ढांचे के वितरण पर नजर रखेगा. पर्यवेक्षकों ने भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिहाज इस कदम को महत्वपूर्ण माना है.

भारत में निवेश क्यों?

•    ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार समान जोखिम स्तर पर भारतीय बाजार में जुड़ने के बाद पोर्टफोलियो का अनुमानित रिटर्न बढ़ाया जा सकता है.

•    मौजूदा संस्थागत ढांचा के हिसाब से यह विदेश में निवेश करने का अनूठा अवसर है.

•    रिपोर्ट के अनुसार निरंतर किए जा रहे सुधारों, आर्थिक आंकड़ों में सुधार और लाभपरकता बढ़ने से भारतीय बाजार दुनिया में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक है.

टिप्पणी

भारत में कैपिटल इनफ्लो 2.1 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है, जो अन्य बाजारों के बिल्कुल विपरीत स्थिति है. इससे यह पता चलता है कि विदेशी निवेशक भारत के आर्थिक ताकत को समझ रहे हैं. चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक टकराव का भारत पर कोई असर नहीं हुआ है और यह फंडों के लिए सुरक्षिरत स्वर्ग साबित हुआ है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि भारतीय शेयर बाजार का लांग टर्म का रुख सकारात्मक बना हुआ है. चीनी निवेशकों के लिए यह भारतीय शेयरों में निवेश का सर्वश्रेष्ठ मौका है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News