चीन के एक सरकारी बैंक ने भारत के लिए समर्पित देश का पहला सार्वजनिक निर्गम वाला निवेश फंड लांच किया है. दहाई अंकों की दर से विकास करने की संभावना के कारण भारतीय बाजार चीन के निवेशकों के लिए सर्वोत्तम निवेश अवसर प्रस्तुत करता है.
नए निवेश फंड का नाम है - इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) क्रेडिट सुइस इंडिया मार्केट फंड. यह फंड भारतीय बाजार पर आधारित ऐसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करेगा, जो यूरोप और अमेरिका के 20 से अधिक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हैं.
फंड मैनेजर के हवाले से कहा गया है कि यह फंड भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य में निवेश करेगा और पूरे भारतीय बाजार में औद्योगिक ढांचे के वितरण पर नजर रखेगा. पर्यवेक्षकों ने भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिहाज इस कदम को महत्वपूर्ण माना है.
भारत में निवेश क्यों?
• ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार समान जोखिम स्तर पर भारतीय बाजार में जुड़ने के बाद पोर्टफोलियो का अनुमानित रिटर्न बढ़ाया जा सकता है.
• मौजूदा संस्थागत ढांचा के हिसाब से यह विदेश में निवेश करने का अनूठा अवसर है.
• रिपोर्ट के अनुसार निरंतर किए जा रहे सुधारों, आर्थिक आंकड़ों में सुधार और लाभपरकता बढ़ने से भारतीय बाजार दुनिया में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक है.
टिप्पणी
भारत में कैपिटल इनफ्लो 2.1 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है, जो अन्य बाजारों के बिल्कुल विपरीत स्थिति है. इससे यह पता चलता है कि विदेशी निवेशक भारत के आर्थिक ताकत को समझ रहे हैं. चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक टकराव का भारत पर कोई असर नहीं हुआ है और यह फंडों के लिए सुरक्षिरत स्वर्ग साबित हुआ है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि भारतीय शेयर बाजार का लांग टर्म का रुख सकारात्मक बना हुआ है. चीनी निवेशकों के लिए यह भारतीय शेयरों में निवेश का सर्वश्रेष्ठ मौका है.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 06 Oct 2025: इस साल चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 अक्टूबर 2025: MY भारत मोबाइल ऐप किसने लांच किया?
एक पंक्ति मेंDA Hike 2025: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानें कितना बढ़ा DA और कब से मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation