नेपाल को विकास कार्यो हेतु चीन ने 16 अरब की आर्थिक सहायता प्रदान की है. नेपाल को चीन ने यह सहयता राशि 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में हुए नुकसान की भरपायी हेतु प्रदान की है. चीन ने नेपाल को 15.80 अरब रुपये की मदद दी है.
नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्री सुरेंद्र कुमार कर्की के अनुसार नेपाल मंत्रिमंडल की 11 दिसम्बर 2016 को हुई बैठक में सहायता को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया.
नेपाल कैबिनेट में अन्य प्रस्ताव-
- नेपाल कैबिनेट ने संसद में पेश करने हेतु चुनाव (अपराध और दंड) विधेयक को भी मंजूरी प्रद्सन की है.
- अपराध और दंड विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.
समिति का गठन-
- विभिन्न आंदोलनों में शामिल होने और अन्य वैचारिक कारणों से नौकरी से निकाले गए लोगों के मामले में विचार हेतु मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का भी फैसला किया गया.
- भारतीय मूल के मधेशियों के आंदोलन में पिछले वर्ष काफी लोगों की नौकरियां गई थीं. समिति ऐसे मामलों पर विचार करेगी.
- इस समिति में उप महाधिवक्ता रेवती शिवाकोटी और शिक्षा विभाग के निदेशक अना प्रसाद न्यूपने को नामित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation