वर्ष 2018 के साहित्य अकादमी पुरस्कारों की विवरण सहित पूरी सूची

Dec 7, 2018, 09:06 IST

हिन्दी में लेखिका चित्रा मद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

Sahitya Academy awards for 2018 announced
Sahitya Academy awards for 2018 announced

साहित्य अकादमी द्वारा 05 दिसंबर 2018 को वर्ष 2018 के पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 के लिए 24 लेखकों को चुना गया है. इस बार सात कविता-संग्रहों, छह उपन्यासों, छह कहानी संग्रहों, तीन आलोचनाओं और दो निबंध संग्रहों का चयन प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया है.

हिन्दी में लेखिका चित्रा मद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि अंग्रेजी में अनीस सलीम को उनके उपन्यास ‘ द ब्लाइंड लेडीज़ डीसेंडेंट्स’ के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 के मुख्य बिंदु

 

Sahitya Academy logo


•    हिन्दी में चित्रा मुद्गल, अंग्रेजी में अनीस सलीम, उर्दू में रहमान अब्बास, संस्कृत में रमाकांत शुक्ल और पंजाबी में मोहनजीत सहित कुल 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई.

•    पुरस्कारों की अनुशंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समिति ने की थी और अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में हुई अकादमी की कार्यकारी मंडल की बैठक में इन्हें अनुमोदित किया गया.

•    मैथिली में वीणा ठाकुर के कहानी संग्रह ‘परिणीता’, राजस्थानी भाषा के कवि राजेश कुमार व्यास के कविता संग्रह ‘ कविता देवै दीठ’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा.

•    कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य में योगदान के लिए उत्तरी क्षेत्र से (2017 के लिए) हिंदी के प्रख्यात कवि एवं लेखक डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ को भाषा सम्मान देने का निर्णय किया है.

•    हरियाणवी भाषा के लिए हरियाणा के प्रतिष्ठित लेखक हरिकृष्ण द्विवेदी और लेखिका डा. शमीम शर्मा को संयुक्त रूप से भाषा सम्मान से नवाजा जाएगा.

 

साहित्य अकादमी पुरस्कार समारोह

29 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में विजेताओं को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की राशि, एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और शॉल प्रदान की जाएगी. भाषा सम्मान के तहत पुरस्कार विजेताओं को एक लाख रुपये नकद, एक उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है. ये सम्मान भविष्य में कोई तिथि निर्धारित कर एक विशेष समारोह में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: जानें फोर्ब्स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 4 भारतीय कौन हैं?

 

साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए लेखकों एवं उनकी कृतियों की सूची इस प्रकार है:

भाषा

लेखक

कृति का नाम

असमिया

सनंत तांती

काइलेर दिनदो आमार हब

बांग्ला

संजीव चट्टोपध्याय

श्री कृष्णेर कटा दिन

डोगरी

इंदरजीत केसर

भागीरथ

बोडो

रितुराज बसुमतारी

दोंसे लामा

अंग्रेजी

अनीस सलीम

द ब्लाइंड लेडीज डीसेंडेंट्स

गुजराती

शरीफा वीजलीवाल

‌विभाजननी व्यथा

हिंदी

चित्रा मुद्गल

पोस्ट बॉक्स नं. 203-नाला सोपारा

कन्नड़

के.जी.नागराजप्पा

अनुश्रेणी-यजामणिके

कश्मीरी

मुश्तार अहमद मुश्ताक

आख

कोंकणी

परेश नरेंद्र कामत

चित्रलिपी

मैथिली

वीणा ठाकुर

परिणीता

मलयालम

एस.रमेशन

गुरुपउर्णमी

मणिपुरी

बुधिचंद्र हैस्नाम्बा

डमखैगी वाडमदा

मराठी

म. सु. पाटील

सर्जनप्रेरणा आणि कवित्वशोध

नेपाली

लोकनाथ उपाध्याय चापादाई

किन रोयौ उपमा

उड़िया

दशरथि दास

प्रसंग पुरुणा भावना नूआ

पंजाबी

मोहनजीत

कोने दा सूरज

राजस्थानी

राजेश कुमार व्यास

कविता दैवे दीठ

संस्कृत

रमाकांत शुक्ल

मम जननी

संथाली

श्याम बेसरा ‘जीवी रारेक’

मारोम

सिंधी

खीमण यू. मुलाणी

जिया में टांडा

तमिल

एस. रामकृष्णन

संचारम

तेलुगु

कोकलुरी इनोक

विमर्शिनी

उर्दू

रहमान अब्बास

रोहजिन

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News