पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया. चुनाव घोषणा पत्र दिल्ली में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने व चंडीगढ़ में मनप्रीत बादल ने जारी किया. मनप्रीत बादल पंजाब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं.
जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, अमृतसर और पटियाला में भी घोषणा पत्र जारी किया गया. घोषणा पत्र में मुख्य रूप से किसानों व युवाओं का खास ध्यान रखा गया. चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जनता से पानी की समस्या और ड्रग के खात्मे का वादा किया.
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और किसानों को न्यूनतम आय तय करने का वायदा-
- चुनाव घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. युवाओं को 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देन की भी घोषणा की गई है.
- किसानों को खेती हेतु अनुकूल माहौल व सुविधा देने की घोषणा के साथ उनकी न्यूनतम आय तय कर इसे सुनिश्चित करने आश्वासन भी दिया गया है.
- घोषणा पत्र में पंजाब का पानी बाहर नहीं जाने देने और राज्य की जनता व किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का वायदा किया है.
- किसानों हेतु बीमा पॉलिसी सहित किसान कल्याण हेतु अनेक वायदे किए गए हैं.
- बिजली की दरें कम करने और पांच रुपये प्रति यूनिट करने का वादा भी घोषणा पत्र में है.
खेल और खिलाडियो को प्रोत्साहन-
- कांग्रेस के घोषणापत्र में खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहन देने का वादा भी किया गया. इसमें ओलंपिक में भाग लेने वाले और पदक विजेताओं हेतु पुरस्कार राशि में वृद्धि की बात भी इसमें कही गई है.
- कैप्टन अमरिंदर सिंह के अनुसार पंजाब विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस के 77 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. बाकी 40 प्रत्यशियों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
- घोषणापत्र में कांग्रेस ने पानी के बंटवारे, नशाखोरी, बेरोजगारी, औद्योगिक एवं कृषि विकास जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल किया है. पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष र्क्सने के बाद रुख भी स्पष्ट किए है. साथ ही युवाओं पर भी अपना फोकस रखा है.
घोषणापत्र की खास बातें-
- कांग्रेस पार्टी ने वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात की है.
- ओलंपिक खेलों में गोल्ड विजेता को छह करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ओलेपिक में भागीदारी करने वाले को 15 लाख रुपये प्रदान किए जाएँगे.
- पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा हेलिकॉप्टर प्रयोग नहीं किया जाएगा.
- नया लोकपाल बिल लाया जायगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद भी लोकपाल के दायरे में लाया जाएगा.
- प्रति वर्ष 5 फीसद के हिसाब से शराब ठेके कम किए जाएंगे.
- इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का गठन किया जाएगा.
- किसानों हेतु मिनिमम इनकम का वायदा किया गया.
- कांग्रेस घर विहीन व गरीब लोगों हेतु पांच रुपये में खाना रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation