आईसीसी ने क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा की

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा की गयी. यह सभी नियम 28 सितंबर 2017 से लागू होंगे. सितंबर में होने वाली सभी क्रिकेट मैचों पर यह नियम लागू होंगे.

Sep 27, 2017, 11:18 IST
Cricket rules changed red card in cricket
Cricket rules changed red card in cricket

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा क्रिकेट में नये नियमों की घोषणा की गयी. यह सभी नियम 28 सितंबर 2017 से लागू होंगे. सितंबर में होने वाली सभी क्रिकेट मैचों पर यह नियम लागू होंगे.

उद्देश्य-
क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के उद्देश्य से यह नियम बनाये गये हैं. आईसीसी के अनुसार क्रिकेट मैचों के दौरान कई बार देखा गया है कि मैदान में किसी खिलाड़ी का व्यवहार सही नहीं होता इसलिए इस प्रकार के व्यव्हार पर अंकुश लगाने के लिए भी नियमों में बदलाव आवश्यक है.

CA eBook

क्रिकेट के नए नियम-
• बल्ले के आकार में बदलाव किया गया है. अब बल्ले की चौड़ाई 108 एमएम, गहराई 67 एमएम और एजेस 40 एमएम होगी. बल्ले की लंबाई और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
• दुर्वव्यहार करने पर किसी भी खिलाड़ी को मैच के बीच से ही पविलियन भेजा जा सकता है. खिलाडी को रेड कार्ड दिखाकर बाहर किया जा सकता है.
• नए नियमों के अनुसार, 'अंपायर को धमकी देना, अंपायर के साथ अनुचित व्यव्हार करना, शारीरिक हानि पहुचाने की चेष्टा करना, किसी खिलाड़ी या किसी अन्य व्यक्ति पर हमला करना अथवा हमला करने की कोशिश करना, हिंसा के कृत्य को चौथे स्तर के अपराधों में शामिल किया गया है.'
• नये नियमो के अनुसार ट्वेंटी-ट्वेंटी में भी डीआरएस लागू किया जायेगा अर्थात खिलाडी अंपायर के एस्ले को चुनौती देने के लिए तकनीक का सहारा ले सकते हैं.
• ट्वेंटी-20 मैचों में एक गेंदबाज दो से अधिक ओवर नहीं डालेगा.
• फील्डर या विकेटकीपर ने हेलमेट पहना है तो उससे टकराने के बाद बल्लेबाज को कैच आउट किया जा सकता है.
• यदि बल्लेबाज रन दौड़ते हुए क्रीज के अन्दर आ जाता है और फील्डर द्वारा स्टंप्स बिखरे जाने के समय उसका बल्ला या शरीर का कुछ हिस्सा हवा में होगा तो भी वह रनआउट नहीं होगा.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News