Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में COP-28 समिट, 'गजराज सुरक्षा', हॉर्नबिल फेस्टिवल 2023, जन औषधि केंद्र सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय रेलवे ने रेल पटरियों पर हाथियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कौन सी तकनीक पेश की है?
(a) 'हाथी सुरक्षा'
(b) 'गजराज सुरक्षा'
(c) 'हाथी बचाओ'
(d) 'गजराज कवच'
2. COP-28 समिट का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) रियाद
(b) नैरोबी
(c) सिडनी
(d) दुबई
3. हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष किस राज्य में किया जाता है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
4. भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कहा किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) पटना
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहां किया?
(a) उज्जैन
(b) वाराणसी
(c) देवघर
(d) पटना
6. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब किस राज्य ने जीता?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर:-
1. (b) 'गजराज सुरक्षा'
भारतीय रेलवे ने रेल पटरियों पर हाथियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गजराज सुरक्षा' (Gajraj Suraksha) नामक अत्याधुनिक तकनीक पेश की है. यह रेलवे ट्रैक के करीब आने वाले हाथियों का पता लगाने के लिए AI-आधारित एल्गोरिदम और संवेदनशील ऑप्टिकल फाइबर केबल के नेटवर्क का उपयोग करता है. इसका उद्देश्य ट्रेन दुर्घटनाओं से मरने वाले हाथियों को बचाना है. भारतीय रेलवे इस तकनीक को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, असम, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु में शुरू करने की योजना बना रहा है.
2. (d) दुबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित हो रहे COP-28 समिट में भाग ले रहे है. इस सम्मेलन में वह वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (World Climate Action Summit) को संबोधित करेंगे. COP28 या 28वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक एक्सपो सिटी, दुबई में आयोजित किया जा रहा है.
3. (a) नागालैंड
हॉर्नबिल फेस्टिवल 2023 या हॉर्नबिल फेस्टिवल का 24वां संस्करण नागा हेरिटेज विलेज किसामा में शुरू हो गया है. इस वर्ष के संस्करण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और कोलंबिया देश भाग ले रहे हैं साथ ही असम राज्य भी इसमें भाग ले रहा है. हॉर्नबिल फेस्टिवल पूर्वोत्तर भारतीय राज्य नागालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्यौहार है.
4. (a) नई दिल्ली
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2023) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. राज्य पवेलियन की कैटेगरी में ओडिशा पवेलियन "प्रदर्शन में उत्कृष्टता" के लिए स्वर्ण पदक जीता है. इसकी शुरुआत 14 नवंबर को "वसुधैव कुटुंबकम" थीम के साथ हुई थी.
5. (c) देवघर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स, देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. जन औषधि केंद्र, जन स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अकेले असम में लगभग 182 जन औषधि केंद्र हैं. यह योजना रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा 2015 में लॉन्च की गयी थी.
6. (b) पंजाब
पंजाब की हॉकी टीम ने गत चैंपियन हरियाणा को हराकर सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया. वहीं तमिलनाडु की टीम इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही.
यह भी देखें:
Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग इतिहास के टॉप रेडर्स (Raiders) कौन है?
ICC T20 World Cup 2024 शेड्यूल, फॉर्मेट,भाग लेनें वाली टीमें और वेन्यू सहित पूरी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation