Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत की नई ग्रैंडमास्टर, स्मार्ट-पनडुब्बी रोधी मिसाइल, भारतीय नौसेना के उपप्रमुख से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया?
(a) कोनेरू हम्पी
(b) वैशाली रमेश बाबू
(c) निहाल सरीन
(d) रमेशबाबू प्रग्गनानंद
2. भारत सरकार ने किस आईआईटी को स्वदेशी रूप से विकसित कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी पटना
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी मुंबई
3. डीपीआईआईटी में नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रतिमा सिंह
(b) राजीव शेखर
(c) अदिति सिन्हा
(d) अजय कुमार शर्मा
4. भारत ने स्मार्ट-पनडुब्बी रोधी मिसाइल का परीक्षण किया यह किसके द्वारा तैयार किया गया है?
(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(b) डीआरडीओ
(c) इसरो
(d) इनमें से कोई नहीं
5. हाल ही में भारतीय नौसेना के उपप्रमुख का कार्यभार किसने संभाला?
(a) कृष्णा स्वामीनाथन
(b) विनोद कुमार
(c) अभिनव कुमार
(d) अभय कोहली
उत्तर:-
1. (b) वैशाली रमेश बाबू
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया है. कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने पिछले साल स्पेन में लोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर के लिए जरुरी 2500 ईएलओ अंक हासिल किये थे.
2. (b) आईआईटी पटना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-पटना (आईआईटी पटना) को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से स्वदेशी रूप से विकसित हल्के, कॉम्पैक्ट और आसानी से ले जाने वाले इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया गया है. आईआईटी पटना के पास 20 वर्षों के लिए इस टेक्नोलॉजी के कमर्शियल उपयोग पर कॉपीराइट होगा.
3. (a) प्रतिमा सिंह
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) में निदेशक के रूप में आईआरएस प्रतिमा सिंह को नियुक्त किया गया है. यह आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी किया गया था. प्रतिमा सिंह 2009-बैच की भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं.
4. (b) डीआरडीओ
भारत ने ओडिशा के बालासोर तट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. स्मार्ट अगली पीढ़ी की मिसाइल-आधारित हल्के वजन वाली टारपीडो डिलीवरी प्रणाली है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.
5. (a) कृष्णा स्वामीनाथन
वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने 01 मई 2024 को नौसेना उपप्रमुख के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. भारतीय नौसेना में उनकी नियुक्ति 01 जुलाई 87 को हुई थी. वह संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञ हैं. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation