Current Affairs Daily Hindi Quiz: 06 February 2023- ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023, इंडिया एनर्जी वीक 2023, 'सरस आजीविका मेला'

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023, इंडिया एनर्जी वीक 2023, 'सरस आजीविका मेला' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

current affairs daily hindi quiz 06 February 2023
current affairs daily hindi quiz 06 February 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023, इंडिया एनर्जी वीक 2023, 'सरस आजीविका मेला' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. भारत के किस म्यूजिक कंपोजर ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 जीता है?

(a) एम एम कीरावनी

(b) प्रीतम चक्रवर्ती

(c) रिकी केज 

(d) ए आर रहमान

2. वाणी जयराम का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र की प्रसिद्ध शख्सियत थी?

(a) पत्रकारिता 

(b) गायन 

(c) चिकित्सा 

(d) राजनीति

3. पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2023 का शुभारम्भ किस शहर में किया है?

(a) हैदराबाद 

(b) चेन्नई 

(c) अहमदाबाद 

(d) बेंगलुरु  

4. निम्न में से कौन-सा देश हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन' का पूर्ण सदस्य बना है?

(a) वियतनाम

(b) चीन 

(c) ऑस्ट्रिया

(d) ब्राज़ील

5. हाल ही में पहला 'सरस आजीविका मेला' किस राज्य/ केंद्र-शासित प्रदेश में शुरू हुआ?  

(a) जम्मू और कश्मीर 

(b) गोवा 

(c) असम 

(d) दिल्ली 

6. उत्तर प्रदेश की किस शहर में हाल ही में वी.एफ.एस. ग्‍लोबल वीज़ा एप्‍लीकेशन केंद्र की शुरूआत की गयी?

(a) वाराणसी 

(b) प्रयागराज 

(c) लखनऊ 

(d) गाजियाबाद 

7. हाल ही में किसने यात्रियों के लिए व्हाट्सएप फूड डिलीवरी सुविधा शुरू की है?

(a) एयर इंडिया 

(b) इंडियन रेलवे 

(c) विस्तारा एयरलाइंस

(d) उत्तराखंड परिवहन निगम

उत्तर:-

1. (c) रिकी केज 

ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत के म्यूजिक कंपोजर रिकी केज (ricky kej) ने अवार्ड जीता है. बहुप्रतीक्षित म्यूजिक अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिकी ने तीसरी बार अवार्ड जीता है. केज तीन ग्रैमी अवॉर्ड पाने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं.  रिकी केज ने रॉक लीजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) के साथ अपने सबसे हालिया एल्बम डिवाइन टाइड्स (Divine Tides) के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम (Best Immersive Audio Album ) के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है. रिकी केज ने सबसे पहले वर्ष 2015 में यह प्रसिद्ध म्यूजिक अवार्ड जीता था. यह अवार्ड प्रतिवर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा दिया जाता है.          

2. (b) गायन 

मशहूर पार्श्व गायिका वाणी जयराम का चेन्नई में निधन हो गया, वह 77 वर्ष की थी. उन्होंने 19 भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गाए हैं, जिनमें बहुत लोकप्रिय हिंदी नंबर 'बोले रे पपिहारा' भी शामिल है. उन्हें हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. पीएम मोदी ने वाणी जयराम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एम एस विश्वनाथन और इलैयाराजा सहित प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया था. उनका जन्म 30 नवंबर 1945 को हुआ था.  

3. (d) बेंगलुरु  

पीएम मोदी ने बेंगलुरु, कर्नाटक में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का शुभारम्भ किया. इंडिया एनर्जी वीक 2023 में 30,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे है. पीएम मोदी इस अवसर पर इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन कुकटॉप मॉडल का कमर्शियल शुभारम्भ किया. इसका आयोजन 6 से 8 फरवरी तक किया जायेगा. पीएम मोदी ने इस दौरान ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी इस अवसर पर इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन कुकटॉप मॉडल को भी पेश किया.

4. (d) ब्राज़ील

ब्राज़ील, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बन गया है. भारत में ब्राजील के राजदूत, आंद्रे अरन्हा कोरिया डो लागो ने आर्थिक कूटनीति के संयुक्त सचिव से मुलाकात की, जिसके दौरान सदस्यता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें आंशिक या पूर्ण रूप से कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित देश शामिल है. इसकी स्थापना 30 नवंबर 2015 को की गयी थी. इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है.

5. (a) जम्मू और कश्मीर 

केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में 11 दिन का प्रथम सरस आजीविका मेला 04 फरवरी 2023 से शुरू हुआ. इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के स्‍व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्‍व-निर्मित उत्‍पादों को बेचने और बढ़ावा देने तथा विक्रय मंचों के साथ मार्केटिंग से जुड़ने का अवसर मिलेगा. इस मेले में 75 से अधिक स्‍टॉल और दस फूड कोर्ट लगाए गए हैं. सरस आजीविका मेले में देश भर की स्‍व-सहायता समूहों की महिलाएं अपनी कला, हस्‍तशिल्‍प, हथकरघा और खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करेंगी. यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा. 

6. (c) लखनऊ 

उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में दस देशों के लिए वीज़ा सुविधा प्रदान करने वाले वी.एफ.एस. ग्‍लोबल वीज़ा एप्‍लीकेशन केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र 09 फरवरी से संचालित किया जायेगा. इस केंद्र की क्षमता प्रतिवर्ष एक लाख बीस हजार से अधिक आवेदन स्‍वीकार करने की है. इस केंद्र पर ऑस्‍ट्रेलिया, चेक गणराज्‍य, पुर्तगाल, स्विटज़रलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, साऊदी अरब, हंगरी और जर्मनी सहित कई देशों के वीज़ा आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे. 

7. (b) इंडियन रेलवे 

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए व्हाट्सएप फूड डिलीवरी (WhatsApp food delivery) सुविधा शुरू की है. भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री अब अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके यात्रा करते समय व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं. अपनी ई-केटरिंग सेवाओं को अधिक ग्राहक-केंद्रित बनाते हुए, भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से फ़ूड ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप सर्विस शुरू की. इस उद्देश्य के लिए नंबर +91-8750001323 शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़े:

Turkey earthquake: तुर्किए और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप से तबाही, पीएम मोदी ने की मदद की पहल

India Energy Week 2023: पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक का किया शुभारम्भ, जानें क्या है इसका विजन?

Grammy Awards 2023: भारत के रिकी केज ने जीता अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड, जानें ग्रैमी अवॉर्ड्स के बारें में

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play