Turkey earthquake: तुर्किए और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप से तबाही, पीएम मोदी ने की मदद की पहल
तुर्किए और सीरिया में आये 7.8 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूकंप प्रभावित तुर्किए के लिए मदद की पहल की है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस अर्थक्वेक का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर दूर था.

Turkey earthquake: तुर्किए और सीरिया में आये 7.8 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है. जिसमें अभी तक कम से कम 600 लोगों के मारे जाने की खबर है साथ ही इसमें सैकड़ों लोग घायल भी हुए है. मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ रही है.
इस विनाशकारी भूकंप में दर्जनों इमारतें गिर गयी, जिसमें कई लोगों के फसने की भी खबर है. राहत और बचावकर्मी अपने कार्य में लगे हुए है. यह भूकंप दक्षिण पूर्वी तुर्किए और सीरिया में सोमवार तड़के आया.
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में "खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया है" उन्होंने आगे कहा कि, "हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे."
तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी (Anadolu news agency) ने देश की आपदा एजेंसी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत (Kahramanmaraş Province) में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है.
Another fresh earthquake of magnitude 7.6 struck Elbistan district in Kahramanmaraş Province in southern Turkey, reports Turkey's Anadolu news agency citing country's disaster agency pic.twitter.com/7deOAR14nr
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Death toll climbs to 500 in Turkey, Syria after deadly earthquake
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/sLnXJGjNtS#TurkeyEarthquake #Syria #Turkey pic.twitter.com/nrMj29phTn
पीएम मोदी ने की मदद की पहल:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूकंप प्रभावित तुर्किए के लिए मदद की पहल की है. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारत तुर्किए के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत और संपत्ति के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता की पेशकश की है.
Anguished by the loss of lives and damage of property due to the Earthquake in Turkey. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. India stands in solidarity with the people of Turkey and is ready to offer all possible assistance to cope with this tragedy. https://t.co/vYYJWiEjDQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
पड़ोसी देशों ने भी की मदद की पहल:
तुर्की के पड़ोसी ग्रीस और क्षेत्र के अन्य देशों ने सोमवार की घटना के बाद बचाव के प्रयासों में मदद के लिए तत्काल सहायता भेजने की पेशकश की है.
लेबनान और सीरिया भी प्रभावित:
हैबरटर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान और सीरिया में भी इसका असर देखा गया है, जहाँ कई इमारतें गिर गईं है. इस भूकंप के झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किए गए. सीरिया के राज्य मीडिया के अनुसार, 'अलेप्पो' और 'हमा' शहर में कुछ इमारतें ढह गयी है.
भूकंप का केंद्र (Epicentre of earthquake):
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस अर्थक्वेक का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर दूर था. इसका केंद्र 18 किलोमीटर की गहराई में था. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने आशंका व्यक्त की है कि इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
क्या होता है भूकंप का एपिसेंटर?
किसी भी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट सीमा (Tectonic plate boundary) से भूकंप की उत्पत्ति होती है, एपिसेंटर पृथ्वी के अंदर का पॉइंट है जहां से भूकंप शुरू हुआ इसी पॉइंट को भूकंप का एपिसेंटर या केंद्र कहा जाता है.
इसे भी पढ़े:
India Energy Week 2023: पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक का किया शुभारम्भ, जानें क्या है इसका विजन?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS