Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, गरबा नृत्य, टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर', 'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोजेक्ट से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किसे टाइम मैगजीन द्वारा 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित किया गया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) जियोर्जिया मेलोनी
(c) टेलर स्विफ्ट
(d) जो बाइडन
2. गरबा नृत्य को यूनेस्को के 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की लिस्ट में शामिल किया गया, यह किस राज्य से संबंधित है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
3. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) एन. उत्तम कुमार रेड्डी
(b) के.चंद्रशेखर राव
(c) अनुमुला रेवंत रेड्डी
(d) डी के शिवकुमार
4. नासा के मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?
(a) प्रीति नारायण
(b) सोनी सारंग
(c) अक्षता कृष्णमूर्ति
(d) सुरभि कुमारी
5. टाइम मैगजीन ने किसे 'सीईओ ऑफ़ द ईयर' चुना है?
(a) सुंदर पिचाई
(b) टिम कुक
(c) सैम ऑल्टमैन
(d) सत्य नडेला
6. 'मरापी' ज्वालामुखी में हाल ही में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
(a) मलेशिया
(b) केन्या
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
7. 'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोजेक्ट किस मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
उत्तर:-
1. (c) टेलर स्विफ्ट
मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट को 2023 के लिए टाइम मैगजीन का पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया है. यह उनके संगीत और प्रभाव के व्यापक रूप के रेखांकित करता है. 33 वर्षीय स्विफ्ट ने अपने पूरे करियर के संगीत का प्रदर्शन करते हुए अपने "एरास टूर" पर दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किये है. टाइम पत्रिका ने 2022 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को "पर्सन ऑफ द ईयर" नामित किया था.
2. (c) गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोषणा की कि यूनेस्को ने गुजरात के पारंपरिक गरबा नृत्य को अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (Intangible Cultural Heritage of Humanity) की लिस्ट में शामिल किया है. गरबा नृत्य इस सूची में शामिल होने वाला भारत की 15वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है.
3. (c) अनुमुला रेवंत रेड्डी
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद वह प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री है. के.चंद्रशेखर राव राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे.
4. (c) अक्षता कृष्णमूर्ति
अक्षता कृष्णमूर्ति संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के साथ मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय बन गयी है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है. अक्षता एमआईटी (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) से पीएचडी होल्डर है और वह पूर्णकालिक अवसर के लिए नासा में शामिल हुई है.
5. (c) सैम ऑल्टमैन
टाइम मैगजीन ने ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को 'सीईओ ऑफ़ द ईयर' के रूप में नामित किया है. सैम ऑल्टमैन ने OpenAI द्वारा विकसित चैटजीपीटी के सह-स्थापक है, जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. वहीं अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी को 2023 'एथलीट ऑफ द ईयर' नामित किया गया है.
6. (c) इंडोनेशिया
इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा में स्थित माउंट मरापी (Mount Marapi) में हाल ही में विस्फोट हुआ, जिससे कई लोगों की जान चली गई और कई पर्वतारोही लापता हो गए. विस्फोट 3 दिसंबर, 2023 को हुआ था. इंडोनेशिया "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित है, जो एक अस्थिर टेक्टोनिक क्षेत्र है. माउंट मरापी लगभग 2,891 मीटर (लगभग 9,500 फीट) ऊंचा है.
7. (a) संस्कृति मंत्रालय
भारत सरकार ने मेरा गांव, मेरी धरोहर (एमजीएमडी) कार्यक्रम के तहत सभी गांवों का मानचित्रण और दस्तावेजीकरण करने का निर्णय लिया है. यह राष्ट्रीय मिशन संस्कृति मंत्रालय के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समन्वय से संचालित किया जा रहा है. एमजीएमडी पर एक वेब पोर्टल भी 27 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation