Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एक्सरसाइज फ्रिंजेक्स-23, नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड और 28वें महालेखा नियंत्रक आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत और फ्रांस के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास फ्रिंजेक्स-23 का आयोजनकहांकिया जा रहा है?
(a) पिथौरागढ़
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) श्रीनगर
(d) जयपुर
2. किसने 28वें महालेखा नियंत्रक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है?
(a) सोमा रॉय बर्मन
(b) एस.एस. दुबे
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) सुमित त्यागी
3. मेघालय के सीएम के रूप में लगातार दूसरी बार किसने शपथ ली है?
(a) फागू चौहान
(b) कोनराड संगमा
(c) प्रेस्टोन टायन्सॉन्ग
(d) प्रेम तमांग
4. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) किसके साथ मिलकर 'फिनइमपॉवर'(FinEMPOWER) लॉन्च किया है?
(a) युनेस्को
(b) यूएन विमेंस इंडिया
(c) राष्ट्रीय महिला आयोग
(d) वर्ल्ड बैंक
5. नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है.
(a) वाई पैटन
(b) नेफ्यू रियो
(c) टी आर जेलियांग
(d) प्रेम तमांग
6. 8वें नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड में प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसने जीता?
(a) शशि कुमार रामचंद्रन
(b) अरुण साहा
(c) शिप्रा दास
(d) सुदीप्तो दास
7. नागालैंड की पहली महिला मंत्री के रूप में किसनें शपथ ली है?
(a) सलहौतुओनुओ क्रूस
(b) हेकानी जाखलू
(c) केनीझाखो नखरो
(d) एज़ेटो झिमोमी
उत्तर:-
1. (b) तिरुवनंतपुरम
भारतीय थल सेना और फ्रांसीसी सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास फ्रिंजेक्स-23 (FRINJEX-2023) केरल में तिरुवनंतपुरम के पैंगोड मिलिट्री स्टेशन में 07 और 08 मार्च 2023 को आयोजित किया जा रहा है. इसके आयोजन का उद्देश्य सामरिक स्तर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है. दोनों देशों के बीच अन्य युद्धाभ्यास के बात करें तो उसमें नौसैनिक युद्धाभ्यास 'वरुण', संयुक्त वायु सेना अभ्यास 'गरुड़' और सैन्य अभ्यास 'शक्ति' द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास शामिल है.
2. (b) एस.एस. दुबे
भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी एस.एस. दुबे ने लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में कार्यभार संभाला, वह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के 28वें महालेखा नियंत्रक हैं. भारत सरकार के साथ काम करने के अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में 5 वर्षों तक काम करने का अनुभव है. उन्होंने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य किया है. CGA भारत सरकार का प्रधान लेखा सलाहकार होता है. यह वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के अधीन कार्य करता है. यह संवैधानिक निकाय नहीं है.
3. (b) कोनराड संगमा
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय के सीएम के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार शपथ लिया है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने भी शिरकत की. मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई, जिसमें एनपीपी के प्रेस्टोन टायन्सॉन्ग और भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक शामिल थे. प्रेस्टोन टायन्सॉन्ग (Prestone Tynsong) और स्निआवभालंग धर (Sniawbhalang Dhar) ने उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली है. नेशनल पीपुल्स पार्टी को 7 जून 2019 को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था. यह पूर्वोत्तर भारत की पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने यह दर्जा हासिल किया है.
4. (b) यूएन विमेंस इंडिया
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और यूएन विमेंस इंडिया ने साथ मिलकर एक नया कार्यक्रम, 'फिनइमपॉवर' (FinEMPOWER) लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा के प्रति महिलाओं को सशक्त बनाना है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की स्मृति में, बीएसई और यूएन विमेंस इंडिया ने बीएसई में महिला लीडरों और उद्यमियों के लिए, निवेश में तेजी लाने के लिए 'रिंग द बेल फॉर जेंडर इक्वेलिटी' समारोह का आयोजन किया. बीएसई के एमडी और सीईओ, सुंदररमन राममूर्ति और यूएन विमेंस इंडिया की प्रतिनिधि सुसान फर्ग्यूसन ने संयुक्त रूप से 'रिंग द बेल फॉर जेंडर इक्वेलिटी' समारोह में भाग लिया.
5. (b) नेफ्यू रियो
एनडीपीपी लीडर नेफ्यू रियो ने अपने पांचवें कार्यकाल के लिए नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनको राज्यपाल ला गणेशन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही टी आर जेलियांग और वाई पैटन ने राज्य के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. गौरतलब है की एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव के 60 सदस्यीय सदन में 37 सीटें हासिल कीं थी. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई लोगों ने शिरकत की.
6. (a) शशि कुमार रामचंद्रन
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने नई दिल्ली में 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किए. इसके तहत एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित कुल 13 पुरस्कार प्रदान किए गए. शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड शशि कुमार रामचंद्रन को दिया गया, जबकि अरुण साहा ने एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता.
7. (a) सलहौतुओनुओ क्रूस
नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस ने मंत्री के रूप में शपथ ली है. नागालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने पीएम मोदी की उपस्थिति में शिलांग में शपथ ग्रहण की. सलहौतुओनुओ क्रूस ने पश्चिमी अंगामी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार केनीझाखो नखरो को हराया. क्रूस के अलावा, दीमापुर-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से एनडीपीपी के एक अन्य उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने भी जीत दर्ज की थी. क्रूस ने 1986 में कोहिमा कॉलेज से अपना प्री-यूनिवर्सिटी पूरा किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation