Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में मिजोरम के नए मुख्यमंत्री, उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, आरबीआई रेपो रेट से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) वनलालरुआता
(b) लालदुहोमा
(c) ज़ोरमथांगा
(d) कंभमपति हरि बाबू
2. उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) पुष्कर सिंह धामी
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
3. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कौन सा एडवांस्ड एआई मॉडल लांच किया है?
(a) एक्वा
(b) जेमिनी
(c) नियो
(d) गॉसिप
4. आरबीआई ने लगातार 5वीं बार रेपो रेट को कितनी दर पर बरक़रार रखा है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
5. 'जयपुर वैक्स म्यूजियम' में हाल ही में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(b) लता मंगेशकर
(c) नरेंद्र मोदी
(d) सचिन तेंदुलकर
6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस केन्द्रीय मंत्री को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है?
(a) रेणुका सिंह सरुता
(b) अर्जुन मुंडा
(c) राजीव चंद्रशेखर
(d) शोभा करंदलाजे
उत्तर:-
1. (b) लालदुहोमा
ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा (Lalduhoma) ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पार्टी नेता वनलालरुआता ने भी राजभवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मिज़ो नेशनल फ्रंट के नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा भी इस अवसर पर उपस्थित थे. लालदुहोमा ने प्रदेश के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ की है.
2. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान, एफआरआई में दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस समिट का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड को निवेश के नये केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इस अवसर पर पीएम ने राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों के हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड का भी शुभारंभ किया.
3. (b) जेमिनी
गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने ओपन एआई के चैट जीपीटी (Chat GPT) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी एआई (Gemini AI) लांच कर दिया है. जेमिनी Google का लार्ज लैंग्वेज मॉडल है. जेमिनी एआई मॉडल इंसानो के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड है.
4. (c) 6.50%
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. आरबीआई ने लगातार 5वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए 6.50% पर रखा बरकरार रखा है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके साथ ही GDP के ग्रोथ के अनुमान को भी जारी किया है जिसे 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर द्वारा की जाती है.
5. (a) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार, डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण जयपुर वैक्स म्यूजियम, नाहरगढ़ के किले में किया गया. वैक्स की इस मूर्ति की ऊंचाई 5 फीट 11 इंच और भार 38 किलोग्राम है. इस म्यूजियम की स्थापना 2016 में राजस्थान सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के सहयोग से की गयी थी.
6. (b) अर्जुन मुंडा
विधान सभा चुनावों के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और रेणुका सिंह सरुता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को राज्य मंत्री के तौर पर जल शक्ति मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह भी देखें:
गूगल ने लांच किया अपना सबसे बड़ा AI मॉडल Gemini, क्या यह Chat GPT से है बेहतर?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation