Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में मॉनेटरी पॉलिसी, 'ऑपरेशन दोस्त' और 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स-2023' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. मॉनेटरी पॉलिसी समिति ने रेपो रेट को बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(a) 6.50%
(b) 6.25%
(c) 6.75%
(d) 7.00%
2. आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जनवरी 2023 के भारतीय दावेदार कौन है?
(a) मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव
(b) शुबमन गिल और कुलदीप यादव
(c) शुबमन गिल और विराट कोहली
(d) शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज
3. गूगल ने हाल ही में कौन-सा AI संचालित चैटबॉट लांच किया है?
(a) अल्फाबेट
(b) बार्ड
(c) ब्रेन फ़ास्ट
(d) एर्नी
4. तुर्किये और सीरिया में हाल ही में आये भूकंप के कारण, भारत द्वारा चलाये जा रहे अभियान को क्या नाम दिया गया है?
(a) ऑपरेशन रक्षा
(b) ऑपरेशन मदद
(c) ऑपरेशन दोस्त
(d) ऑपरेशन गुडनेस
5. पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने डेटा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए किसके साथ एक 'आशय पत्र' हस्ताक्षर किए है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन
(b) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
(c) ओपेक
(d) एनटीपीसी
6. किसने लगातार छठे वर्ष 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स-2023' जीता है?
(a) एनटीपीसी
(b) ओएनजीसी
(c) आईओसीएल
(d) गेल
7. हाल ही में जारी मॉनेटरी पॉलिसी स्टेटमेंट में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि कितनी अनुमानित है?
(a) 6.4 प्रतिशत
(b) 6.0 प्रतिशत
(c) 7.0 प्रतिशत
(d) 7.4 प्रतिशत
उत्तर:-
1. (a) 6.50%
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Bi-monthly monetary policy review) की घोषणा कर दी है. रेपो दर को 6.5% तक बढ़ाया गया है जो पिछली दर से 25 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. RBI ने लगातार छठवीं बार रेपो रेट बढ़ाया है. दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में, RBI ने रेपो दर को 35 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था. 3.35% की रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव नहीं हुआ. मॉनेटरी पॉलिसी या मौद्रिक नीति (Monetary policy) मुद्रा आपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कार्यान्वित एक प्रक्रिया है.
2. (d) शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज
ICC ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जनवरी 2023 के दावेदारों की घोषणा कर दी है. जिसमें इस बार भारत के दो खिलाड़ी शामिल है. के अलावा न्यूज़ीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे एक अन्य दावेदार है. गिल ने जनवरी में 11 वनडे और T20I में 643-रन बनाए. सिराज ने जनवरी में 14 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए जिस कारण वह इस अवार्ड के दावेदार बने है. वहीं, अवार्ड के तीसरे दावेदार कॉनवे ने जनवरी में 9 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 493-रन बनाए है. आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी.
3. (b) बार्ड
गूगल ने हाल ही में चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने के लिए गूगल बार्ड (Google Bard) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट लांच किया है. गूगल का बार्ड 'LaMDA' लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है. इसे माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी टूल के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है. ChatGPT मॉडल लैंग्वेज के रूप में जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर-3 (GPT-3) का उपयोग करता है. वही गूगल बार्ड, LaMDA पर आधारित है, जो फर्म के डायलॉग एप्लिकेशन सिस्टम के लिए लैंग्वेज मॉडल है. बार्ड को जल्द ही यूजर के लिए लांच किया जायेगा.
4. (c) ऑपरेशन दोस्त
भारत ने तुर्किये और सीरिया में हाल ही में आये भूकंप के कारण, प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक अभियान चलाया है जिसे 'ऑपरेशन दोस्त' नाम दिया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किये और सीरिया को सामग्री, आपूर्ति, चिकित्सा आपूर्ति और उपकरण प्रदान कर रहा है. इस अभियान के तहत भारत ने तुर्किये और सीरिया में खोज और बचाव दल और एक फील्ड हॉस्पिटल की भी व्यवस्था की है. हाल ही में, 6 टन से अधिक आपातकालीन राहत सहायता सीरिया के दमिश्क हवाई अड्डे पर प्राप्त की गई.
5. (b) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
भारत सरकार के अंतर्गत पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) ने डेटा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए और वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता और संवहनीयता को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के साथ पेरिस स्थित मुख्यालय में एक आशय पत्र (SoI) पर हस्ताक्षर किए. इसके वैश्विक तेल और गैस बाजारों और तेल और गैस क्षेत्र से संबंधित प्रौद्योगिकियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी पेरिस स्थित एक स्वायत्त अंतरसरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1974 में हुई थी.
6. (a) एनटीपीसी
एनटीपीसी लिमिटेड ने लगातार छठे वर्ष 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स जीता है. देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को अमेरिकी स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) ने 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स- 2023' से सम्मानित किया है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देते हैं, जो प्रतिभा विकास के माध्यम से अपने उद्यम को प्रदर्शित करते हैं. यह अवार्ड दुनिया भर के छोटे व बड़े निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है.
7. (a) 6.4 प्रतिशत
भारतीय रिज़र्व बैंक ने साल की पहली मौद्रिक नीति स्टेटमेंट में, 2023-24 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 6.4 प्रतिशत अनुमानित की है. साथ ही Q1 में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत, Q2 में 6.2 प्रतिशत, Q3 में 6 प्रतिशत और Q4 में 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2022-23 में वास्तविक GDP वृद्धि 7% होने का अनुमान है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation