ICC POTM: शुबमन सहित दो भारतीय खिलाड़ी है इस बार के ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार

ICC ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जनवरी 2023 के दावेदारों की घोषणा कर दी है. जिसमें इस बार भारत के दो खिलाड़ी शामिल है. जिसमें स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल और युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शामिल है. 

शुबमन सहित दो भारतीय खिलाड़ी है इस बार के ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार
शुबमन सहित दो भारतीय खिलाड़ी है इस बार के ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार

ICC ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जनवरी 2023 के दावेदारों की घोषणा कर दी है. जिसमें इस बार भारत के दो खिलाड़ी शामिल है. भारत के उभरते स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल और युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शामिल है.   

शुबमन गिल, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के अलावा न्यूज़ीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे जनवरी 2023 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के दावेदार है. अगले कुछ दिनों में ICC की ओर से विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.

शानदार प्रदर्शन के दम पर गिल बने दावेदार:

शुबमन गिल ने एकदिवसीय और टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, 2023 की शुरुआत शुभमन गिल के लिए अच्छी रही उन्होंने व्हाइट-बॉल फोर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया और मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दावेदार बने.

गिल ने जनवरी में 11 वनडे और T20I में 643-रन बनाए. गिल को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I मैच से अपने T20 करियर की शुरुआत की थी. गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में 70, 21 और 116 रन बनायें. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ, 23 वर्षीय गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली और अपना दोहरा शतक लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर पूरा किया था. 

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन:

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद सिराज के हाथों में है. सिराज ने जनवरी में 14 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए जिस कारण वह इस अवार्ड के दावेदार बने है.

सिराज ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ एक उच्च स्कोरिंग वाले एकदिवसीय मैच में सात ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए उसके बाद अगले दो मैचों में क्रमशः 3/30 और 4/32 का शानदार प्रदर्शन किया.   

वहीं, अवार्ड के तीसरे दावेदार कॉनवे ने जनवरी में 9 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 493-रन बनाए है.

ICC विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड:

जनवरी 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से एक अल्ट्रा-कंसिस्टेंट बल्लेबाज सहित दो खिलाड़ियों को अवार्ड के दावेदार के रूप में शामिल किया गया है. जिसमें फोएबे लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) और लीजेंड बेथ मूनी (Beth Mooney) शामिल है.
तीसरे दावेदार के रूप में इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens) शामिल है. अब इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को विजेता चुना जायेगा.  

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड:

आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी. यह अवार्ड प्रत्येक महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को ICC की ओर से दिया जाता है.

इसे भी पढ़े:

Monetary Policy: RBI ने छठवीं बार बढ़ाया रेपो रेट, लोन फिर होंगे महंगे, RBI ने किये ये बड़े ऐलान

RBI ने शेयर की रेगुलेटेड लोन ऐप्स की लिस्ट, केवल इन्हे ही ऐप स्टोर पर रखने की होगी अनुमति

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play