Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में राष्ट्रीय खेल-2023, 'भारत ऑर्गेनिक्स' ब्रांड, वनडे वर्ल्ड कप 2023, 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में 200 पदकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम कौन बनी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) सर्विसेज
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
2. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) ग्लेन मैक्सवेल
3. नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के 'भारत ऑर्गेनिक्स' ब्रांड को किसने लॉन्च किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) आर के सिन्हा
4. लॉन टेनिस में किस खिलाड़ी ने 'पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम किया?
(a) ग्रिगोर दिमित्रोव
(b) कार्लोस अलकराज
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे
5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' को लागू करने का आदेश जारी किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
6. नाटो ने 'शीत युद्ध-सुरक्षा संधि' को औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है, नाटो का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) लंदन
(d) ब्रुसेल्स
7. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसके साथ मिलकर कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है?
(a) टेक महिंद्रा
(b) टीसीएस
(c) वाधवानी इंस्टीट्यूट
(d) नीति आयोग
उत्तर:-
1. (a) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में 200 पदकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है. 200वां पदक मानसी मोहिते ने ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में जीता, जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. महाराष्ट्र ने अब तक 70 स्वर्ण सहित 203 पदक जीते हैं. वहीं पदक तालिका में सर्विसेज की टीम दूसरे नंबर पर है.
2. (d) ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में मैक्सवेल ने यह उपलब्धि हासिल की. मैक्सवेल का 201* का स्कोर वनडे की दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर भी है. मैक्सवेल पुरुष वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज भी बन गए है.
3. (a) अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नव निर्मित नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के 'भारत ऑर्गेनिक्स' (Bharat Organics) ब्रांड लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारत और विदेशों में सबसे "भरोसेमंद" ब्रांड बनकर उभरेगा. शाह ने एनसीओएल का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर भी लॉन्च किया. उन्होंने पांच सहकारी समितियों को एनसीओएल सदस्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किये.
4. (c) नोवाक जोकोविच
स्टार टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सातवीं बार पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में उन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया. 36 वर्षीय जोकोविच ने टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज चैंपियन के रूप में अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जोकोविच का यह 40वां मास्टर्स 1000 खिताब था.
5. (d) तमिलनाडु
हाल ही में, तमिलनाडु सरकार ने भारत सरकार के वन्यजीव आवास कार्यक्रम के एकीकृत विकास के तहत 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' (Project Dolphin) को लागू करने का आदेश जारी किया. इसे 2023-2024 के दौरान 8.13 करोड़ रुपये की लागत से लागू किया जाएगा. इसके तहत 60% राशि केंद्र सरकार देगी, वहीं शेष लागत राज्य सरकार वहन करेगी.
6. (d) ब्रुसेल्स
नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन (नाटो) ने हाल ही में शीत युद्ध-युग की सुरक्षा संधि (Cold War-era security treaty) को औपचारिक रूप से निलंबित करने की घोषणा कर दी है. नाटो के 31 सहयोगियों में से अधिकांश ने 1990 में यूरोप में पारंपरिक सशस्त्र बलों की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 को की गयी थी. इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है.
7. (c) वाधवानी इंस्टीट्यूट
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (वाधवानी एआई) के साथ मिलकर कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है. यह Google.org की सहायता से चलने वाला स्वचालित पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म है. यह प्लेटफार्म कई भाषाओं में समाचार लेखों को स्कैन करता है और उनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है.
इसे भी पढ़ें:
किन बल्लेबाज़ों ने वनडे विश्व कप के इतिहास में जड़े हैं दोहरे शतक? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation