Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विप्रो के नए सीईओ और एमडी, राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग, टीएसएटी-1ए सैटेलाइट से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईपीईएफ द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया
2. 'शक्ति-संगीत और नृत्य का महोत्सव' का आयोजन किसके द्वारा किया जायेगा?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) वैश्विक संगीत संस्थान
(c) स्वर्णभूमि संगीत अकादमी
(d) आईफा
3. हाल ही में विप्रो ने किसे कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है?
(a) श्रीनिवास पल्लिया
(b) अजय काला
(c) विनय सिन्हा
(d) दिनेश खुराना
4. राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया जायेगा?
(a) रांची
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) भोपाल
5. भारत के पहले प्राइवेट सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को किसने लांच किया?
(a) अग्निकुल कॉसमॉस
(b) ध्रुव स्पेस
(c) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
(d) स्काईरूट एयरोस्पेस
6. भारत ने विदेशी सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है?
(a) ईरान
(b) कतर
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
7. भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर:-
1. (c) सिंगापुर
इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) सिंगापुर में क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन करेगा. आईपीईएफ को मई 2022 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसमें 14 भागीदार शामिल हैं. आईपीईएफ क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम आईपीईएफ के तहत एक पहल है. भारत भी आईपीईएफ में शामिल है.
2. (a) संगीत नाटक अकादमी
संगीत नाटक अकादमी 9 से 17 अप्रैल तक देश के सात अलग-अलग शक्तिपीठों में 'शक्ति - संगीत और नृत्य का महोत्सव' (Shakti - Festival of Music and Dance) का आयोजन करेगा. 'शक्ति उत्सव' का शुभारंभ गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर से शुरू हो रहा है. संगीत नाटक अकादमी, प्रदर्शन कला की राष्ट्रीय अकादमी और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त संस्था है.
3. (a) श्रीनिवास पल्लिया
विप्रो ने हाल ही में श्रीनिवास पल्लिया (Srinivas Pallia) को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है. उन्होंने थिएरी डेलापोर्टे का स्थान लिया है. श्रीनिवास पिल्लई ने भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से पढ़ें है और उन्होंने साल 1992 में विप्रो ज्वाइन किया था.
4. (a) रांची
राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन 30 अप्रैल को रांची में किया जायेगा. इसका आयोजन 30 अप्रैल से 10 मई तक किया जायेगा. वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, बंगाल, मिजोरम, मणिपुर और ओडिशा - पुणे में सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आठ क्वार्टर फाइनलिस्ट लीग के पहले फेज में प्रतिस्पर्धा करेंगे. यह लीग देश में उभरते खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करेगी.
5. (c) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट टीएसएटी-1ए (TSAT-1A) को लांच किया. टीएएसएल ने सैटेलॉजिक के साथ मिलकर 7 अप्रैल को स्पेसक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से इसे लांच किया.
6. (d) म्यांमार
म्यांमार स्थित सिटवे बंदरगाह (Sittwe Port) को अब भारत द्वारा संचालित किया जायेगा. ईरान के चाबहार पोर्ट के बाद यह दूसरा विदेशी पोर्ट है जिसका संचालन भारत करेगा. कालादान नदी पर स्थित इस पोर्ट के संचालन को संभालने के लिए इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल (आईपीजीएल) के एक प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.
7. (d) नई दिल्ली
भारतीय नौसेना 06 अक्टूबर 24 को दिल्ली में हाफ मैराथन दौड़ के आयोजन किये जाने की घोषणा की है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिक समाज के साथ नौसेना के संबंधों को मजबूत करना है और रक्षा में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है. वहीं नौसेना प्रत्येक वर्ष मुंबई, विशाखापत्तनम और कोच्चि में भी इस तरह का आयोजन करती है.
यह भी देखें:
अब Aadhaar से भी होगी पेमेंट, AEPS के माध्यम से उठाये इस सुविधा का लाभ
IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation