Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में गृह मंत्री अमित शाह, इंडियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. बॉलीवुड के किस मशहूर अभिनेता और स्क्रीनराइटर का 11 अप्रैल 2022 को निधन हो गया है?
a. शिव कुमार सुब्रमण्यम
b. परेश रावल
c. नसीरुद्दीन शाह
d. पंकज त्रिपाठी
2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में किस राज्य के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यूपॉइंट का उद्घाटन किया है?
a. पंजाब
b. राजस्थान
c. उत्तर प्रदेश
d. गुजरात
3. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में ‘रिटायर्ड आउट’ (retired out) होने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. शिखर धवन
b. रविचंद्रन अश्विन
c. श्रेयस अय्यर
d. शार्दुल ठाकुर
4. भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. पृथ्वी शॉ
b. दीपक चाहर
c. शिखर धवन
d. दिनेश कार्तिक
5. भारत और किस देश के बीच आठ साल बाद रेल सेवा को बहाल कर दी गयी है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. भूटान
d. इनमें से कोई नहीं
6. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
a. इयान हीली
b. एडम गिलक्रिस्ट
c. पीटर नेविल
d. रॉड मार्श
7. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 अगस्त
c. 15 नवंबर
d. 11 अप्रैल
8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) की निरंतरता को कब तक मंजूरी दे दी है?
a. दिसंबर 2022
b. मार्च 2023
c. अप्रैल 2024
d. अगस्त 2025
उत्तर-
1. a. शिव कुमार सुब्रमण्यम
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam death) का 11 अप्रैल 2022 को निधन हो गया है. शिव कुमार सुब्रमण्यम आखिरी बार सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में काम करते नजर आए थे. इसके अतिरिक्त उन्होंने अर्जुन रामपाल की फिल्म नेल पॉलिश में भी महत्वपूर्ण रोल प्ले किया था. दोनों ही फिल्में OTT पर रिलीज हुई थीं.
2. d. गुजरात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अप्रैल 2022 को गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया है. उन्होंने 10 अप्रैल को कहा कि सीमा पर्यटन से सीमा सुरक्षा को बढ़ाने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा सीमादर्शन परियोजना नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से जोड़ेगी तथा उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा करेगी. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नडाबेट व्यूप्वाइंट में जवानों की कहानियों को हमारे सामने रखेगा.
3. b. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में ‘रिटायर्ड आउट’ (retired out) होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान टीम की तरफ से खेल रहे अश्विन आईपीएल 2022 के बीसवें लीग मुकाबले में लखनऊ टीम के विरुद्ध बल्लेबाजी के दौरान अचानक क्रीज छोड़कर पवेलियन की तरफ लौट गए. बता दें कि बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट तब माना जाता है, जब वे अंपायर एवं विपक्षी टीम के कप्तान को बिना बताए तथा बिना उनके रजामंदी के पवेलियन लौट जाता है.
4. c. शिखर धवन
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें लीग मैच में पंजाब टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने गुजरात टीम के खिलाफ 30 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली. इन चार चौकों की मदद से धवन ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक कमाल का रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया. शिखर धवन अब भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. हालांकि वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो धवन टी20 क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. धवन से पहले ये कमाल क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, डेविड वार्नर और आरोन फिंच कर चुके हैं.
5. a. नेपाल
भारत और नेपाल ने हाल ही में सीमा पार रेलवे नेटवर्क समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दोनों देशों के आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल नेटवर्क का वर्चुअल मोड के जरिये उद्घाटन किया. भारत-नेपाल के बीच इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 69.08 किलोमीटर है और यह ब्रॉड गेज रेल लाइन है, जिसके फर्स्ट फेज यानि जयनगर, बिहार और कुर्था, जनकपुर की लम्बाई 34.5 किलोमीटर है. भारत और नेपाल के बीच दो साल पहले सीमा विवाद को लेकर तनातनी हुई थी.
6. c. पीटर नेविल
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर पीटर नेविल ने 13 साल तक खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. 17 टेस्ट और नौ टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले पीटर नेविल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच साल 2016 में खेला था. पीटर नेविल के पास 310 से अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने लगातार 17 मैच खेले, लेकिन बल्ले से केवल 22.28 की औसत से रन बनाए, जिसमें केवल तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
7. d. 11 अप्रैल
हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर 'राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस' (National Safe Motherhood Day) मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और पोस्ट-डिलीवरी एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है. इस अभियान की शुरुआत 'व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया' द्वारा की गई थी. इस दिन को मनाने का एकमात्र उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना और उन्हें गर्भावस्था के बाद महिलाओं के लिए आवश्यक पर्याप्त देखभाल और कौशल के बारे में जागरूक करना है.
8. b. मार्च 2023
अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) की निरंतरता को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2023 तक मंजूरी दे दी है. अटल इनोवेशन मिशन भारत में एक उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार संस्कृति बनाने पर काम करेगा. इस मिशन द्वारा अटल न्यू इंडिया चैलेंज के माध्यम से 200 स्टार्ट-अप को भी समर्थन दिया जाएगा. 2015 में नीति आयोग के अंतर्गत अटल इनोवेशन मिशन की घोषणा की गई थी. इस मिशन का उद्देश्य पूरे देश में नवाचार और एक उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना और बनाना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation