Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स, 9वें इंडिया- इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो, जियो हैप्टिक से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. नई दिल्ली में 9वें इंडिया- इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो और शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया?
(a) मनोज सिन्हा
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) अरविन्द केजरीवाल
2. किस राज्य की विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य के नाम में परिवर्तन करने का आग्रह किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) असम
(d) केरल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने UPI लाइट के लिए पेमेंट लिमिट बढ़ाकर कितना करने का प्रस्ताव दिया है?
(a) 500
(b) 700
(c) 1000
(d) 1500
4. 13वें वार्षिक एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर (AI) का अवार्ड किसे दिया गया है?
(a) ड्रीम 11
(b) गरुण एयरोस्पेस
(c) क्रेड
(d) जियो हैप्टिक
5. किस इंश्योरेंस कंपनी ने व्हाट्सएप और यूपीआई के माध्यम से प्रीमियम पेमेंट की शुरुआत की है?
(a) बजाज आलियांज
(b) टाटा एआईए
(c) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
(d) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
6. एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के किस जिले में किया गया है?
(a) उधमपुर
(b) कुपवाड़ा
(c) राजौरी
(d) किश्तवाड़
उत्तर:-
1. (a) मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में 9वें भारत अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई एक्सपो और शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया है. इस एक्सपो में जम्मू-कश्मीर की ओर से 40 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) बॉक्स का भी उद्घाटन किया.
2. (d) केरल
केरल विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से संविधान और सभी कार्यालय रिकॉर्ड में राज्य का नाम बदलकर "केरलम" करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. 'केरल' नाम की उत्पत्ति के बारे में कई सिद्धांत हैं. केरल का उल्लेख करने वाला सबसे पहला पुरालेख रिकॉर्ड सम्राट अशोक का 257 BC का शिलालेख II है.
3. (a) 500
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने ऑफ़लाइन मोड में UPI लाइट के लिए प्रति लेनदेन सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. इससे यूजर आसानी से 500 रूपये तक की पेमेंट कर सकेंगे. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) और यूपीआई लाइट सहित ऑफ़लाइन मोड में कम मूल्य के डिजिटल पेमेंट की लिमिट 2000 रूपये है.
4. (d) जियो हैप्टिक
जियो हैप्टिक (Jio Haptik) को 13वें वार्षिक एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जियो हैप्टिक की सीईओ और सह-संस्थापक आकृति वैश्य है. इस अवार्ड का आयोजन एंटरप्रेन्योर इंडिया (Entrepreneur India) द्वारा किया गया. एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स विभिन्न क्षेत्रों में देश के सबसे नवोन्मेषी उद्यमियों और व्यवसायों को मान्यता देता है.
6. (b) कुपवाड़ा
एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में किया गया है. यह पोस्ट ऑफिस वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किशनगंगा नदी के तट पर स्थित है. इस पोस्ट ऑफिस का पिन कोड 193224 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation