Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में स्वच्छता सर्वेक्षण-2023, नेवल एक्सरसाइज 'मिलन'-24, संसद का बजट सत्र से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किसे मिला?
(a) इंदौर और सूरत
(b) सूरत और पटना
(c) इंदौर और भोपाल
(d) भोपाल और सूरत
2. लगातार चौथी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में कौन शपथ लेगा?
(a) डॉ अब्दुर रज्जाक
(b) फखरुद्दीन अहमद
(c) शेख हसीना
(d) खालिदा जिया
3. भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'मिलन'-24 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कोच्चि
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
4. ज़ाग्रेब ओपन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में किस भारतीय ने 57 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता?
(a) यश तुषीर
(b) अमन सहरावत
(c) दीपक पुनिया
(d) विजय कुमार
5. संसद का बजट सत्र इस महीने की किस तारीख से शुरू हो रहा है?
(a) 28 जनवरी
(b) 29 जनवरी
(c) 30 जनवरी
(d) 31 जनवरी
6. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) डिज़्नी हॉटस्टार
(b) वायकॉम 18
(c) दूरदर्शन
(d) अमेजन प्राइम
7. केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) अतुल सक्सेना
(b) मनीष जैन
(c) मनोज कुमार शर्मा
(d) समीर कुमार सिन्हा
उत्तर:-
1. (a) इंदौर और सूरत
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में इंदौर और सूरत को देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला. इंदौर को लगातार 7वीं बार यह पुरस्कार मिला है. इसी कैटेगरी में नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 पुरस्कार' प्रदान किए.
2. (c) शेख हसीना
अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. बांग्लादेश के राष्ट्रपति ढाका में नए प्रधानमंत्री को शपथ दिलाएंगे. साथ ही 25 मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में अवामी लीग ने जबरदस्त जीत हासिल की थी.
3. (a) विशाखापत्तनम
भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'मिलन'-24 (MILAN 24) का आयोजन 19 से 27 फ़रवरी 2024 तक विशाखापत्तनम में किया जायेगा. इससे पहले इस अभ्यास का 11वां संस्करण फरवरी-मार्च 22 में पूर्वी नौसेना कमान के तहत विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. मिलन एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास है जो 1995 में लुक ईस्ट पॉलिसी (Look East policy) के तहत चार देशों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड) की भागीदारी के साथ शुरू हुआ था.
4. (b) अमन सहरावत
मौजूदा एशियाई चैंपियन अमन सहरावत ने क्रोएशिया में ज़ाग्रेब ओपन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों के 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता. रैंकिंग सीरीज़ के इस संस्करण में यह भारत का पहला पदक था. वहीं टूर्नामेंट के फ्रीस्टाइल कैटेगरी के पुरुषों के 97 किग्रा और 125 किग्रा भार वर्ग में क्रमशःविक्की और सुमित प्रतिस्पर्धा करेंगे.
5. (d) 31 जनवरी
संसद का बजट सत्र इस महीने की 31 जनवरी 2024 को शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी. इस सत्र के 9 फरवरी तक चलने की उम्मीद है.
6. (b) वायकॉम 18
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने हाल ही में प्रमुख हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए वायकॉम 18 (Viacom18) के साथ चार साल का समझौता किया है. यह डील 2023 से 2027 की अवधि के लिए की गयी है. इसमें FIH नेशंस कप को छोड़कर सभी FIH इवेंट शामिल हैं. हॉकी प्रशंसक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (JioCinema) और वायकॉम 18 के लीनियर चैनल नेटवर्क स्पोर्ट्स18 पर देख सकते है.
7. (d) समीर कुमार सिन्हा
केंद्र सरकार ने हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समीर कुमार सिन्हा को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में नियुक्त किया है. 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिन्हा वर्तमान में अपने असम-मेघालय कैडर में कार्यरत हैं. वहीं संजीव कुमार जिंदल, जो वर्तमान में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं, अब अतिरिक्त सचिव होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation