Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नेशनल टेक्नोलॉजी डे, राजीव लूथरा, ISSF वर्ल्ड कप 2023 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. नेशनल टेक्नोलॉजी डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 09 मई
(b) 10 मई
(c) 11 मई
(d) 12 मई
2. प्रसिद्ध कॉर्पोरेट लॉयर कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) अजय बहल
(b) हरीश साल्वे
(c) रीना करणी
(d) राजीव लूथरा
3. छठा हिंद महासागर सम्मेलन कहां आयोजित किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) ढाका
(d) काठमांडू
4. ISSFवर्ल्ड कप 2023 में भारत की किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
(a) मनु भाकर
(b) पूर्वी चंदेला
(c) प्रियंका सिंह
(d) रिदम सांगवान
5. हाल ही में महान फुटबॉलर एंटोनियो कार्बाजल का निधन हो गया, वह किस के खिलाड़ी थे?
(a) ब्राजील
(b) फ्रांस
(c) मैक्सिको
(d) इंग्लैंड
6. नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव धर
(b) राजीव अग्रवाल
(c) अशनीर ग्रोवर
(d) अजय सिन्हा
7. आयुष मंत्रालय ने एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईसीएमआर
(b) एम्स
(c) यूजीसी
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तर:-
1. (c) 11 मई
भारत में प्रतिवर्ष 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है. यह दिवस राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों द्वारा की गई महत्वपूर्ण खोजों और उनके योगदान को महत्व देने के लिए मनाया जाता है. नेशनल टेक्नोलॉजी डे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रतीक है. 11 मई, 1998 को ही भारत ने पोखरण-द्वितीय, कोडनेम ऑपरेशन शक्ति के तहत अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था.
2. (d) राजीव लूथरा
देश के प्रसिद्ध कॉर्पोरेट लॉयर और लॉ फर्म लूथरा एंड लूथरा के संस्थापक राजीव लूथरा का निधन हो गया है. वह 67 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राजीव लूथरा लॉ फर्म लूथरा एंड लूथरा (Luthra and Luthra) के संस्थापक थे. उन्होंने 31 साल की उम्र में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करके वर्ष 1989 में इस लॉ फर्म की स्थापना की थी. लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस में 350 से अधिक लॉयर काम करते है. इस फर्म की मुंबई और बैंगलोर में ब्रांच है.
3. (c) ढाका
छठा हिंद महासागर सम्मेलन (Indian Ocean Conference) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 और 13 मई को आयोजित किया जायेगा. इस बैठक में लगभग 25 देशों के उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडलों और थिंक टैंकों के भाग लेने की उम्मीद है. भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ढाका में उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी.
4. (d) रिदम सांगवान
भारत की निशानेबाज रिदम सांगवान ने ISSF वर्ल्ड कप 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता है. ISSF वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित की जा रही है. रिदम ने फाइनल में 219.1 का स्कोर करके कांस्य पदक जीता. रिदम सांगवान का यह पहला वर्ल्ड कप मेडल है.
5. (c) मैक्सिको
मैक्सिको के महान फुटबॉलर एंटोनियो कार्बाजल का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह पांच विश्व कप में भाग लेने वाले पहले मैक्सिकन खिलाड़ी थे. वह 1958 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मेक्सिको टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे. वह 1988-1994 तक मैक्सिकन फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष भी थे. उन्हें वर्ष 1998 में मैक्सिकन फुटबॉल हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था.
6. (a) राजीव धर
नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में राजीव धर को नियुक्त किया गया है. उन्हें सुजॉय बोस के स्थान पर नियुक्त किया गया है. धर, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 2017 से कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे. सरकार ने दिसंबर 2016 में 40,000 करोड़ रुपये के एनआईआईएफ की स्थापना की थी. एनआईआईएफ की स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी.
7. (a) आईसीएमआर
आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर (ICMR) ने एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने और सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. यह समझौता ज्ञापन आयुष शोधकर्ताओं के प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसंधान क्षमता को भी मजबूत करेगा. इस समझौता ज्ञापन के तहत संयुक्त रूप से उन्नत अनुसंधान के लिए आयुष-आईसीएमआर केन्द्रों की स्थापना की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
पाकिस्तान में अब तक किन-किन पूर्व प्रधानमंत्रियों को किया गया है गिरफ्तार? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation