Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024, IPL 2024, यूएस-इंडिया टैक्स फोरम से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. केएबीआईएल ने खनिजों के लिए तकनीकी सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) सीएसआईआर-IMMT
(b) रिलायंस इंडस्ट्री
(c) टाटा ग्रुप
(d) टेक महिंद्रा
2. भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) कटक
(d) विशाखापत्तनम
3. टी20 क्रिकेट में 7,000 या अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय कौन बने है?
(a) हार्दिक पंडया
(b) के एल राहुल
(c) ईशान किशन
(d) सूर्यकुमार यादव
4. यूएस-इंडिया टैक्स फोरम का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तरुण बजाज
(b) आकाशदीप गोयल
(c) राजेश तनेजा
(d) विनय कुमार सिन्हा
5. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) ईरान
(b) चीन
(c) किर्गिस्तान
(d) भारत
6. हाल ही में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) नवाज शरीफ
(b) यूसुफ रजा गिलानी
(c) इमरान खान
(d) हिना रब्बानी खार
7. अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 11 अप्रैल
(b) 12 अप्रैल
(c) 13 अप्रैल
(d) 14 अप्रैल
उत्तर:-
1. (a) सीएसआईआर-IMMT
खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) ने महत्वपूर्ण खनिजों (Critical Minerals) के लिए तकनीकी और ज्ञान सहयोग हेतु वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- खनिज और सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IMMT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. केएबीआईएल भारत सरकार के खान मंत्रालय के तत्वावधान में तीन भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों नाल्को, एचसीएल और एमईसीएल की एक संयुक्त उपक्रम है.
2. (d) विशाखापत्तनम
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने हाल ही में विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट शिप्स (एफएसएस) की पहली स्टील कटिंग की अध्यक्षता की. साथ ही उन्होंने यार्ड की क्षमता और क्षमता बढ़ाने के लिए स्लिपवे और प्रमुख आधारभूत अवसंरचना के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी.
3. (d) सूर्यकुमार यादव
मुंबई में खेले गए आईपीएल 2024 के एक मैच में, भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 7,000 या अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए है. इसके साथ ही वह विराट, रोहित जैसे खिलाड़ियों के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. विराट कोहली (12,313) टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
4. (a) तरुण बजाज
यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने पूर्व राजस्व सचिव और आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव तरुण बजाज को यूएस-इंडिया टैक्स फोरम का प्रमुख नियुक्त किया है. 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी , तरुण बजाज ने राजस्व सचिव के रूप में कार्य किया है. यूएस-इंडिया टैक्स फोरम आधिकारिक तौर पर 25 फरवरी, 2020 को लॉन्च किया गया था.
5. (c) किर्गिस्तान
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किर्गिस्तान के बिश्केक में किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भारत के उदित ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में रजत पदक जीता. वहीं अभिमन्यु ने 70 किग्रा में भारत को दूसरा पदक दिलाया.
6. (b) यूसुफ रजा गिलानी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता यूसुफ रजा गिलानी को संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष चुना गया है. पीएमएल-एन के सैयदल खान नासिर को सीनेट के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. वहीं पाकिस्तानी सीनेट के एक सत्र में कुल 41 नवनिर्वाचित सीनेटरों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली.
7. (b) 12 अप्रैल
अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस (International Day of Human Space Flight) हर साल 12 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिवस अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति यूरी गगारिन के सम्मान में मनाया जाता है. यूएन महासभा ने साल 2011 में इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा की थी. 12 अप्रैल, 1961 को सोवियत संघ के यूरी गगारिन अंतरिक्ष में पृथ्वी के चारों ओर यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation