Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'हर घर तिरंगा' पहल, 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल, ICC प्लेयर ऑफ द मंथ संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने किस संगठन के साथ साझेदारी की है?
(a) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
(b) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) भारतीय डाक
2. भारत मंडपम से 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किसने रवाना किया?
(a) जगदीप धनखड़
(b) नरेंद्र मोदी
(c) गजेंद्र सिंह शेखावत
(d) किरेन रिजिजू
3. संदीप पौंड्रिक ने हाल ही में किस मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) इस्पात मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
4. बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) ने दीर्घकालिक प्रसारण सौदा किस राष्ट्रीय प्रसारक के साथ किया है?
(a) स्टार स्पोर्ट्स
(b) सोनी टीवी
(c) प्रसार भारती
(d) जिओ सिनेमा
5. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति' भारत और किस देश के साथ आयोजित किया जा रहा है?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) थाईलैंड
(d) वियतनाम
6. जुलाई 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) जो रूट
(b) गस एटकिंसन
(c) बेन स्टोक्स
(d) सूर्यकुमार यादव
उत्तर:-
1. (b) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम
भारतीय रेलवे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की है. यह सहयोग एक एकीकृत बुकिंग प्रणाली विकसित करेगा, जिससे यात्रियों को भारतीय रेलवे और आरआरटीएस सेवाओं के बीच निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. जिसका उद्देश्य मेनलाइन रेलवे सेवाओं और नमो भारत ट्रेनों दोनों का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को सरल बनाना है.
2. (a) जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज सुबह नई दिल्ली के भारत मंडपम से हर घर तिरंगा बाइक रैली (Har Ghar Tiranga Bike Rally) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे। रैली मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ख़त्म होगी.
3. (c) इस्पात मंत्रालय
संदीप पौंड्रिक ने हाल ही में उद्योग भवन में इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. वह बिहार कैडर से 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पौंड्रिक उद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव का प्रभार संभाल रहे थे और बिहार सरकार में कई अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे.
4. (c) प्रसार भारती
बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल), एक फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 इवेंट के प्रसारण के लिए राष्ट्रीय प्रसारक प्रसार भारती के साथ हाथ मिलाया है. बीसीएल का उद्घाटन संस्करण इस साल सितंबर में लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. बीसीएल, स्थानीय खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट नायकों के साथ खेलने का मौका प्रदान करेगा.
5. (a) श्रीलंका
भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मित्र शक्ति' (Exercise Mitra Shakti) के 10वें संस्करण का आयोजन ट्रेनिंग स्कूल, मदुरू ओया में 12-25 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. संयुक्त अभ्यास 'मित्र शक्ति' भारत और श्रीलंका में वैकल्पिक रूप से आयोजित एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है. इसका अंतिम संस्करण नवंबर 2023 में पुणे में आयोजित किया गया था.
6. (b) गस एटकिंसन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई 2024 के ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) और विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) को दिया है. इंग्लैंड के टेस्ट डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर यह अवार्ड जीता.
यह भी पढ़ें:
Independence Day 2024 Modi’s Special Guests: लाल किले पर आमंत्रित विशेष मेहमानों की सूची यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation