Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना', राष्ट्रीय महिला दिवस 2024, राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' को किसने लांच किया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) एस जयशंकर
2. राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 11 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 13 फरवरी
(d) 14 फरवरी
3. शिक्षा मंत्रालय ने देश में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया?
(a) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ
(b) फीफा
(c) रिलायंस फाउंडेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून
5. हाल ही में दत्ताजीरो कृष्णराव गायकवाड़ का निधन हो गया, वह किस खेल से सम्बंधित थे?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) बैडमिंटन
6. भारत में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 11 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 13 फरवरी
(d) 14 फरवरी
उत्तर:-
1. (b) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) को लांच किया है. इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी. इस योजना पर ₹75,000 करोड़ से अधिक खर्च किया जायेगा. सोलर पैनल लगाने की योजना की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अंतरिम बजट के दौरान की थी.
2. (c) 13 फरवरी
भारत में प्रतिवर्ष 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस (National Women’s Day) मनाया जाता है. यह दिवस सरोजिनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस बार सरोजिनी नायडू की 145वीं जयंती मनाई जा रही है. सरोजिनी नायडू को 'भारत कोकिला' (Nightingale of India) के नाम से जाना जाता है.
3. (b) फीफा
देश में स्कूल स्तर पर फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के साथ समझौता किया. इसके तहत शिक्षा मंत्रालय चरणबद्ध तरीके से देश भर में 11 लाख फुटबॉल वितरित करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 फरवरी को फुटबॉल फॉर स्कूल्स (F4S) कार्यक्रम के तहत ओडिशा के 17 जिलों के 1,260 स्कूलों में फुटबॉल का वितरण किया था.
4. (d) देहरादून
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का देहरादून में अनावरण किया. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे. पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी 2020 को पदभार संभाला था.
5. (b) क्रिकेट
भारत के पूर्व कप्तान दत्ताजीरो कृष्णराव गायकवाड़ (Dattajiro Krishnarao Gaekwad) का हाल ही में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. अपनी मृत्यु से पहले वह सबसे उम्रदराज जीवित भारतीय क्रिकेटर के रूप में जाने जाते थे. गायकवाड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया और उनके नेतृत्व में टीम ने 1957-58 सीज़न में रणजी खिताब जीता था.
6. (b) 12 फरवरी
भारत में हर साल राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) की स्थापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day) मनाया जाता है. इसके साथ ही 18 फ़रवरी तक चलने वाले उत्पादकता सप्ताह की भी शुरुआत हुयी. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की स्थापना 1958 में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त इकाई के रूप में की गई थी.
यह भी देखें:
Grahan 2024: इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? पूरी डिटेल्स यहां देखें
वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं डायरेक्ट लिंक से पता करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation