Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चंद्रयान-3 मिशन, एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2023, 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
2. एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के 100 मीटर हर्डल्स में किस भारतीय ने पहला गोल्ड जीता?
(a) एमआर पूवम्मा
(b) ज्योति याराजी
(c) दुती चंद
(d) हिमा दास
3. अपनें डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय कौन बने है?
(a) ईशान किशन
(b) शार्दुल ठाकुर
(c) यशस्वी जायसवाल
(d) शुभमन गिल
4. किस बैंक ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में आईएफएससी बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया?
(a) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बंधन बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
5. चंद्रयान-3 मिशन लांच कर दिया गया, मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कौन है?
(a) के सिवान
(b) एस सोमनाथ
(c) पी वीरमुथुवेल
(d) सी वेणुगोपाल
6. जस्टिस उज्ज्वल भुइयां के साथ किसने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
(a) राजेश कुमार
(b) पी के सिन्हा
(c) एस वी भट्टी
(d) अजय कुमार
7. कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों के 61 किग्रा कैटेगरी में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता?
(a) सतीश शिवलिंगम
(b) जेरेमी लालरिनुंगा
(c) शुभम टोडकर
(d) अचिंता शेउली
उत्तर:-
1. (b) फ्रांस
पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान दिया. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय पीएम बन गये हैं. जून 2023 में मिस्र ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से पीएम मोदी को सम्मानित किया था.
2. (b) ज्योति याराजी
भारत की धावक ज्योति याराजी ने एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2023 में 100 मीटर हर्डल्स (बाधा दौड़) में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया. 23 वर्षीय ज्योति ने 13:09 सेकेंड की टाइमिंग के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के इतिहास में इस इवेंट में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है.
3. (c) यशस्वी जायसवाल
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर की पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए है. इससे पहले भारतीय टीम के ओपनर के तौर पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके है. इसके साथ ही वह टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बन गए है. टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे जिन्होंने 1933 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
4. (d) बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने आज गांधीनगर में GIFT SEZ क्षेत्र में अपनी IFSC बैंकिंग यूनिट (IBU) का उद्घाटन किया. इस अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा बैंकिंग इकाई का उद्घाटन बैंक के एमडी और सीईओ रजनीश कर्नाटक ने किया. इस अवसर पर उन्होंने एनआरआई हेल्प सेंटर (एनआरआई एचसी) का भी उद्घाटन किया. बैंक ऑफ इंडिया एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है इसकी स्थापना 1906 में की गयी थी.
5. (c) पी वीरमुथुवेल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के तीसरे मून मिशन चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इसे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च व्हीकल 'एलवीएम3' से लॉन्च किया गया. चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान और मून पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के इसके मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी वीरमुथुवेल (P Veeramuthuvel) हैं. वह 2019 में चंद्रयान 2 मिशन में भी शामिल थे.
6. (c) एस वी भट्टी
जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट में अब न्यायाधीशों की संख्या 32 हो गयी है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक समारोह में दोनों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति भुइयां तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे. जबकि न्यायमूर्ति भट्टी केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे.
7. (c) शुभम टोडकर
भारत के शुभम टोडकर (Shubham Todkar) और पोपी हजारिका ने क्रमशः पुरुषों के 61 किग्रा और महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं टी माधवन ने पुरुषों की 67 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीता. इन तीन पदकों के साथ, सीनियर वर्ग में भारत के कुल पदकों की संख्या आठ हो गई.
इसे भी पढ़ें:
Chandrayaan-3 मिशन सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च, मून ऑर्बिट की ओर बढ़ा स्पेसक्राफ्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट
50th GST Council Meeting: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation