Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में एमी अवार्ड 2024, सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉलर, मेघालय खेलों का 5वां संस्करण से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किसे सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) एर्लिंग हालैंड
(b) लियोनेल मेसी
(c) किलियन म्बाप्पे
(d) पेप गार्डियोला
2. मेघालय खेलों के 5वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) एस जयशंकर
3. भारतीय नौसेना में 'नौसेना संचालन महानिदेशक' के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह
(b) वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी
(c) वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद
(d) वाइस एडमिरल सूरज बेरी
4. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने किस जहाज को सेवामुक्त किया?
(a) 'खंडेरी'
(b) 'चीता'
(c) 'करंज'
(d) 'वेला'
5. भारत ने लिथियम की खोज और खनन के लिए किस देश के साथ करार किया है?
(a) मलेशिया
(b) अर्जेंटीना
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
6. 75वें एमी अवार्ड में 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़' का खिताब किसने जीता?
(a) सक्सेशन
(b) द बियर
(c) द वाइट लोटस
(d) जूरी ड्यूटी
7. समुद्री अभ्यास 'अयुत्या' भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) थाईलैंड
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) फ्रांस
उत्तर:-
1. (b) लियोनेल मेसी
अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. उन्होंने इस रेस में एर्लिंग हालैंड और किलियन म्बाप्पे जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. पिछले 4 साल में यह तीसरी बार है जब मेसी को यह अवॉर्ड मिला है. स्पेन और बार्सिलोना की स्ट्राइकर ऐटाना बोनमती को सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.
2. (a) द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तुरा, मेघालय में मेघालय खेलों के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों के विकास की जबरदस्त संभावनाएं हैं. इन खेलों की शुरुआत साल 2001 में की गयी थी. इसके चौथे संस्करण का आयोजन साल 2022 में किया गया था. 6 दिनों तक आयोजित होने वाले इन खेलों में 3000 एथलीट भाग ले रहे है.
3. (c) वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद
वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद को नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. ए एन प्रमोद 1990 को भारतीय नौसेना में नियुक्त हुए थे. वह 38वें इंटीग्रेटेड कैडेट कोर्स, नौसेना अकादमी, गोवा के पूर्व छात्र है.
4. (b) 'चीता'
हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज चीता (Cheetah) गुलदार (Guldar) और कुंभीर (Kumbhir) को चार दशकों की शानदार सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है. डीकमीशनिंग कार्यक्रम पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया और तीन जहाजों के राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना पताका और डीकमीशनिंग पेनेंट्स को आखिरी बार उतारा गया. चीता, गुलदार और कुंभीर को पोलैंड के ग्डिनिया शिपयार्ड में तैयार किया गया था. इन जहाजों को क्रमशः 1984, 1985 और 1986 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
5. (b) अर्जेंटीना
भारत सरकार के खान मंत्रालय ने हाल ही में अर्जेंटीना के कैटामार्का प्रांत के राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम कैटामार्का मिनेरा वाई एनर्जेटिका सोसिएडैड डेल एस्टाडो (कैमयेन एसई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इसके तहत खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड पांच लिथियम ब्लॉकों की खोज और खनन का काम करेगा. अर्जेंटीना एक दक्षिण अमेरिकी देश है. यह ब्राज़ील के बाद दक्षिण अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा देश है.
6. (a) सक्सेशन
75वें एमी अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. 'द बियर' और 'सक्सेशन' प्रत्येक ने छह पुरस्कारों पर कब्जा किया. "द बियर" को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का खिताब दिया गया. रोड रेज ड्रामा "बीफ" ने सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड एडिशन का अवार्ड अपने नाम किया. वहीं सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ का अवार्ड 'सक्सेशन' को दिया गया. ड्रामा सीरीज़ की कैटेगरी में 'कीरन कल्किन' (Kieran Culkin) को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड दिया गया.
7. (a) थाईलैंड
हाल ही में, भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नेवी के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास -अयुत्या' (Ayutthaya) का आयोजन किया गया. यह भारत और थाईलैंड के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है. इस नौसेना एक्सरसाइज में स्वदेश निर्मित भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश और आईएन एलसीयू 56 ने भाग लिया.
यह भी देखें:
फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की स्थिति में क्या है यात्रियों के अधिकार?
'वन व्हीकल वन फास्टैग' लांच, ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए करें ये काम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation