Current Affairs Quiz In Hindi 16 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में 23वीं SCO बैठक, जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री, ICC हॉल ऑफ़ फेम से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई ?
A) 2%
B) 3%
C) 4%
D) 5%
2. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
A) उमर अब्दुल्ला
B) मनोज सिन्हा
C) सुरिंदर कुमार चौधरी
D) फारूक अब्दुल्ला
3. आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल की गई भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
A) मिताली राज
B) झूलन गोस्वामी
C) नीतू डेविड
D) हरमनप्रीत कौर
4. 23वीं एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) एस जयशंकर
C) राजनाथ सिंह
D) पीयूष गोयल
5. विशाखापत्तनम में एनएसटीआई के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किसने किया?
A) राजनाथ सिंह
B) पीयूष गोयल
C) चिराग पासवान
D) जयंत चौधरी
उत्तर:-
1. B) 3%
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो दीवाली से पहले लागू होगी. इससे पहले महंगाई भत्ता 42% था. इस 3% वृद्धि के साथ, महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 1 जुलाई, 2024 से 45% तक पहुँच जाएगा.
2. C) सुरिंदर कुमार चौधरी
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को श्रीनगर में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर जम्मू क्षेत्र के एक प्रमुख चेहरे सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में नियुक्त किया गया. यह समारोह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
3. C) नीतू डेविड
आईसीसी ने हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक, भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी नीतू डेविड और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को इसमें शामिल किया गया है.
4. B) एस जयशंकर
16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में आयोजित 23वीं एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया. इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की, जिसमें चीन, रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों के नेता भी शामिल हुए. क्षेत्रीय सहयोग और स्थिरता को बढ़ाने के लिए 2001 में एससीओ की स्थापना की गई थी.
5. D) जयंत चौधरी
16 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने विशाखापत्तनम में आंध्र मेडिकल टेक जोन (एएमटीजेड) परिसर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) के तहत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन (CSA) में प्रशिक्षण प्रदान करेगा. 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू होकर, यह केंद्र प्रशिक्षकों को डिजिटल कौशल में दक्ष बनाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation