Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत के नंबर एक चेस प्लेयर, ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग, 'असम वैभव' सम्मान से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?
(a) रमेशबाबू प्रगनानंद
(b) गुकेश डी
(c) विदित गुजराती
(d) पेंटाला हरिकृष्णा
2. ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत की रैंक क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
3. साल 2023 के दिसंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड किसने जीता?
(a) विराट कोहली
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) पैट कमिंस
(d) जो रूट
4. असम राज्य के सर्वोच्च सम्मान 'असम वैभव' से किसे सम्मानित किया जायेगा?
(a) अमित शाह
(b) रघुराम राजन
(c) रंजन गोगोई
(d) रतन टाटा
5. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पहले ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स
(b) टाटा केमिकल्स लिमिटेड
(c) चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
(d) दीपक फर्टिलाइजर्स
6. यूक्रेन पर 'वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन' की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) स्विट्जरलैंड
(d) जापान
7. शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) काठमांडू
(b) कोलंबो
(c) नई दिल्ली
(d) ढाका
उत्तर:-
1. (a) रमेशबाबू प्रगनानंद
भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनानंद ने नीदरलैंड में आयोजित 'टाटा स्टील मास्टर्स' में विश्व शतरंज चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया है. इस जीत के साथ प्रगनानंद विश्वनाथन आनंद के बाद मौजूदा चैंपियन को हराने वाले दूसरे भारतीय बन गए. वह लाइव रेटिंग के मामले में आनंद को पछाड़कर भारत के नए नंबर एक शतरंज खिलाड़ी भी बन गए है.
2. (c) 4
हाल ही में ग्लोबल फायरपावर ने सैन्य क्षमता के आधार पर दुनिया के देशों की एक रैंकिंग जारी की है. दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में अमेरिका पहले, रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में भारत को चौथा स्थान दिया गया है. इस रैंकिंग में दुनिया के 145 देशों को शामिल किया गया है. पड़ोसी देश पाकिस्तना 9वें स्थान पर है. इस रैकिंग में सैन्य क्षमता का आंकलन करने वाले 60 फैक्टर्स को शामिल किया गया है.
3. (c) पैट कमिंस
आईसीसी ने साल 2023 के दिसंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीता है. वहीं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का अवार्ड भारत की दीप्ती शर्मा को मिला. आईसीसी हर महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड से सम्मानित करता है.
4. (c) रंजन गोगोई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हाल ही में घोषणा की है कि पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को 'असम वैभव' पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. 'असम वैभव' राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने साल 2019 में अयोध्या 'राम मंदिर' पर अहम निर्णय दिया था.
5. (a) आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स
महाराष्ट्र सरकार ने 500,000 एमटीपीए की क्षमता के साथ राज्य के पहले ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स (Inox Air Products) के साथ एक समझौता किया है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किये जायेंगे. इस प्लांट में ग्रीन लिक्विड अमोनिया का उत्पादन किया जायेगा.
6. (c) स्विट्जरलैंड
यूक्रेन पर एक 'वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन' का आयोजन स्विट्जरलैंड में किया जायेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुरोध पर स्विट्जरलैंड इस सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार हुआ है. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपनी सेना भेजी थी तब से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है.
7. (c) नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का उद्घाटन नई दिल्ली में किया. इस दो दिवसीय 12वीं महासभा का उद्घाटन 17 जनवरी को किया गया. खंबो लामा समागिन गोम्बोजोव के अनुरोध पर साल 1969 में इसकी शुरुआत की गयी थी.
यह भी देखें:
दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में क्या है भारत की रैंक देखें यहां?
बिना इंटरनेट OTT और Live TV का लें आनंद, जानें क्या है डायरेक्ट-टू-मोबाइल?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation