Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर, नाथन लियोन, अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस, मुंबई इंडियन्स के नए कप्तान से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया?
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) अहमदाबाद
2. हाल ही में किस देश के शासक के निधन के बाद भारत सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी?
(a) क़तर
(b) मिस्र
(c) बहरीन
(d) कुवैत
3. टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेनें वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज कौन बने है?
(a) नाथन लियोन
(b) रवीन्द्र जडेजा
(c) एडम ज़म्पा
(d) रविचंद्रनआश्विन
4. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 16 दिसंबर
(b) 17 दिसंबर
(c) 18 दिसंबर
(d) 19 दिसंबर
5. इजरायली सरकार ने किसे भारत में नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?
(a) रॉन मल्का
(b) नोर गिलोन
(c) रूवेन अजार
(d) इनमें से कोई नहीं
6. किस भारतीय ने हाल ही में अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट विंसन' पर सफल चढ़ाई की?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) लव राज सिंह धर्मशक्तू
(c) शेख हसन खान
(d) अंशू जामसेंपा
7. आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स ने किसे अपना नया कप्तान नियुक्त किया है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) ईशान किशन
(d) हार्दिक पंड्या
उत्तर:-
1. (b) वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई लाभकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का भी उद्घाटन किया. यह एक 7-मंजिला मेडिटेशन सेंटर है जो दुनिया में सबसे बड़ा है. नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर 3 लाख वर्ग फीट में फैला है. इस सेंटर में एक साथ 20 हजार लोग योग सेशन में भाग ले सकते है.
2. (d) कुवैत
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बाद भारत सरकार ने रविवार (17 दिसंबर) को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी. अमीर का शनिवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को इसके सम्बन्ध में संदेश भेजा था. कुवैत एक खाड़ी देश है इसकी राजधानी 'कुवैत सिटी' है.
3. (a) नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेनें वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए है. पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 500 या उससे अधिक विकेट लेनें वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) उनसे आगे है.
4. (c) 18 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिवस प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस 2023 का थीम "सुरक्षित प्रवासन को बढ़ावा देना" (Promoting Safe Migration) है. इसको मनाये जाने की शुरुआत साल 2000 में की गयी थी.
5. (c) रूवेन अजार
इजरायली सरकार ने हाल ही में भारत में नए राजदूत के रूप में रूवेन अजार (Reuven Azar) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह भी बताया कि रूवेन श्रीलंका और भूटान में अनिवासी राजदूत के रूप में भी काम करेंगे. अजार वर्तमान में रोमानिया में इज़राइल के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं. वह नाओर गिलोन की जगह लेंगे, जो 2021 से भारत में इजरायल के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.
6. (c) शेख हसन खान
केरल सरकार के कर्मचारी शेख हसन खान ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट विंसन' फतह कर लिया है. उनके द्वारा फतह की गयी यह पांचवीं सबसे ऊंची चोटी है. माउंट विंसन समुद्र तल से 4,892 मीटर (16,050 फीट) ऊपर है. माउंट विंसन के अलावा, खान ने चार अन्य ऊंची चोटियों, एशिया में माउंट एवरेस्ट, उत्तरी अमेरिका में माउंट डेनाली, अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो और यूरोप में माउंट एल्ब्रस पर विजय प्राप्त की है.
7. (d) हार्दिक पंड्या
आईपीएल की मुंबई फ्रेंचाइजी ने ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. कप्तानी से हटाये गए अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2013 से मुंबई के कप्तान थे. इसके बीच में उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफी जिताई थी. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई ने गुजरात की टीम से हार्दिक पंड्या के लिए ट्रेड डील किया था.
यह भी पढ़ें:
जानें दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के बारें में जिसका पीएम ने किया लोकार्पण
आधार और वोटर आईडी लिंक को लेकर सरकार की बड़ी अपडेट यहां देखें
Best of 2023 Memes: भूपेन्द्र जोगी और 'आएँ' से लेकर 'मोये मोये'...देखें साल के 10 वायरल मीम्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation