Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में महिला प्रीमियर लीग, प्रसार भारती के नए अध्यक्ष, पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वह किस राज्य की राज्यपाल थी?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) कर्नाटक
2. पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड हाल ही में किसे प्रदान किया गया?
(a) रतन टाटा
(b) रामनाथ कोविंद
(c) एस जयशंकर
(d) नीतीश कुमार
3. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) अजय सिन्हा
(b) राहुल सिंह
(c) रघुवर दास
(d) विनय सक्स्सेना
4. किसे हाल ही में प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक खेमका
(b) सोनल गोयल
(c) नवनीत कुमार सहगल
(d) मनोज कुमार शर्मा
5. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में 'जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र' की आधारशिला रखी?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) असम
(d) त्रिपुरा
6. महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
(b) दिल्ली कैपिटल्स
(c) मुंबई इंडियन्स
(d) यूपी वॉरियर्स
7. 'माजुली मास्क' जिसे हाल ही में 'जी आई टैग' मिला है, निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
उत्तर:-
1. (b) तेलंगाना
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेज दिया है. सौंदर्यराजन ने तेलंगाना राज्य की दूसरी राज्यपाल के रूप में कार्य किया. उन्होंने 8 सितंबर, 2019 को पदभार ग्रहण किया था.
2. (a) रतन टाटा
टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को उनके उत्कृष्ट परोपकारी योगदान के लिए प्रतिष्ठित पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री के नाम पर रखा गया है. यह अवार्ड सामाजिक और मानवीय कल्याण में समर्पित लोगों को प्रदान किया जाता है.
3. (b) राहुल सिंह
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में वरिष्ठ नौकरशाह राहुल सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बिहार कैडर के 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह की सीबीएसई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह निधि छिब्बर का स्थान लेंगे, जिन्हें नीति आयोग में सलाहकार नामित किया गया है.
4. (c) नवनीत कुमार सहगल
रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, यह पद चार साल से खाली था. सहगल ने ए सूर्य प्रकाश का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल फरवरी 2020 में समाप्त हो गया था. प्रसार भारती भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रसारण एजेंसी है इसकी स्थापना साल 1997 में की गयी थी.
5. (b) झारखंड
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री; कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में वर्चुअल माध्यम से झारखंड के खरसावां जिले में 'जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र' की आधारशिला रखी. इस केंद्र की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.
6. (a) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का ख़िताब अपने नाम कर लिया. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर फ्रेंचाइजी लीग में अपना पहला खिताब जीता. टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप एलिसे पेरी (आरसीबी) और पर्पल कैप श्रेयंका पाटिल (आरसीबी) ने जीता.
7. (d) असम
भारत सरकार ने हाल ही में असम के माजुली मास्क को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया है. माजुली राज्य में सदियों से कला, संस्कृति और परंपरा का एक अनूठा भंडार रहा है. इन मुखौटों का उपयोग अक्सर दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान किया जाता है. जीआई टैग एक स्पेशल टैग है जिसका उपयोग किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान से उत्पन्न होने वाले उत्पादों की पहचान करने के लिए किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation