Current Affairs Daily Hindi Quiz: 18 मई 2022

May 19, 2022, 17:24 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022, विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz 18 May 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 18 May 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022, विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 (International Museum Day 2022) की थीम क्या है?
a.    संग्रहालय की शक्ति 
b.    संग्रहालयों का भविष्य: पुनर्प्राप्त करें और पुन:कल्पना करें
c.    समानता: विविधता और समावेश
d.    धारणीय सोसायटी के लिए संग्रहालय

2. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    12 जनवरी
b.    17 मई
c.    15 मार्च
d.    13 अप्रैल

3. भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को निम्न में से किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
a.    गतिशक्ति संचार
b.    हमसफर 
c.    हमशक्ति वन
d.    भरतशक्ति संचार

4. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    19 नवंबर
d.    18 मई

5. किस देश ने हाल ही में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है?
a.    चीन
b.    जापान
c.    भारत
d.    पाकिस्तान

6. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने एक गुप्त मतदान में चेक गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में किस देश को रीप्लेस करने के लिए चुना है?
a.    नेपाल
b.    श्रीलंका
c.    भूटान
d.    रूस

7. ब्राज़ील में समाप्त हुए डेफलिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल कितने पदक अपने नाम किये?
a.    20
b.    16
c.    25
d.    30

8. मुंबई इंडियंस के किस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं?
a.    जसप्रीत बुमराह
b.    सूर्यकुमार यादव
c.    अर्जुन तेंदुलकर
d.    रमनदीप सिंह

उत्तर-

1. a. संग्रहालय की शक्ति
विश्वभर में हर साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. यह दिवस विश्वभर में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की विषय ‘संग्रहालय की शक्ति’ है. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की इस थीम का उद्देश्य, तीन लेंसों के माध्यम से समुदायों में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु संग्रहालयों की क्षमता का पता लगाना है.

2. b. 17 मई
प्रतिवर्ष 17 मई को पूरे विश्वभर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) मनाया जाता है. पहली बार विश्व उच्च रक्तचाप दिवस साल 2005 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग द्वारा की गई थी. यह दिवस साल 2006 से प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाने लगा. एक सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120/ 80 होता है. यदि ये 140/90 या उससे ऊपर ज्यादा है तो ऐसी स्थिति को उच्च रक्तचाप कहा जाता है.

3. a. गतिशक्ति संचार
भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को ‘गतिशक्ति संचार’ पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल टावरों की स्थापना, फाइबर तारों को बिछाने एवं आगामी 5G रोलआउट को बढ़ावा देने हेतु अनुमोदन को तेज और केंद्रीकृत करने हेतु लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल को राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (National Broadband Mission) के विजन क्षेत्रों के साथ संरेखित करने के लिए विकसित किया गया है.

4. d. 18 मई
हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है. इस दिन को HIV Vaccine Awareness Day भी कहा जाता है. यह दिन उन हजारों स्वयंसेवकों, स्वास्थ्य पेशेवरों, सामुदायिक नेताओं और वैज्ञानिकों को सम्मानित करने हेतु मनाया जाता है जो एड्स वैक्सीन विकसित करने के लिए एक साथ काम करते हैं. एड्स वैक्सीन की अवधारणा को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 18 मई, 1997 को मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में निहित किया था.

5. c. भारत
भारत सरकार ने हाल ही में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि देश में गेहूं का संकट हो गया है. केंद्र सरकार ने स्थानीय कीमतों को काबू में रखने हेतु यह कदम उठाया है. आपको बता दें कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है. रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग के कारण से गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में लगभग 40 प्रतिशत तेजी आई है. इसकी कारण से भारत से गेहूं का निर्यात बढ़ गया है. मांग बढ़ने से स्थानीय स्तर पर गेहूं एवं आटे की कीमतों में भारी तेजी आई है.

6. d. रूस
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने एक गुप्त मतदान में चेक गणराज्य को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में रूस को रीप्लेस करने के लिए चुना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में 157 देशों ने चेक गणराज्य के पक्ष में मतदान किया और 23 ने मतदान से परहेज किया गया. चेक गणराज्य 31 दिसंबर 2023 तक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) सीट पर बना रहेगा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद एक संयुक्त राष्ट्र संगठन है. इसका उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा करना है.

7. b. 16
ब्राज़ील में समाप्त हुए डेफलिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किये. भारतीय दल ने 11 खेल स्पर्द्धाओं में भाग लेते हुए 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये. यह  भारतीय दल का इन विशेष खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के 65 एथलीटों के दल ने बैडमिंटन, शूटिंग, कुश्ती, गोल्फ, टेनिस जैसी स्पर्द्धाओं में पदक जीतने में कामयाबी हासिल की. भारतीय दल कुल 16 पदकों के साथ पदक तालिका में 9वें स्थान पर है.

8. a. जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं. वहीं, वह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले कुल-मिलाकर पांचवें भारतीय बने हैं. रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और अमित मिश्रा अन्य भारतीय गेंदबाज़ हैं जिन्होंने कम से कम 250 टी20 विकेट लिए हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News