Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में आईपीएल ऑक्शन 2024, साइबर अपराध पुलिस स्टेशन, मिचेल स्टार्क से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस को किस टीम ने ख़रीदा?
(a) सनराइजर्स हैदराबाद
(b) दिल्ली कैपिटल्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) चेन्नई सुपर किंग्स
2. भारतीय नौसेना ने किस आईआईटी के साथ संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए समझौता किया है?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी मद्रास
3. पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में किस राज्य ने सर्वाधिक पदक हासिल किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
4. भारत सरकार ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए किसके साथ लोन अग्रीमेंट किया है?
(a) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
5. किसे छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) भूपेश भगेल
(b) रमन सिंह
(c) शत्रुघ्न सिन्हा
(d) अशोक गहलोत
6. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कितने साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने को मंजूरी दी है?
(a) 47
(b) 57
(c) 67
(d) 75
उत्तर:-
1. (a) सनराइजर्स हैदराबाद
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल नीलामी में इतिहास रच दिया. कमिंस आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ (लगभग 2,982,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा जो अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है.
2. (a) आईआईटी कानपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने नौसेना मुख्यालय में भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी विकास, नवीन समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना है. रियर एडमिरल के श्रीनिवास, सहायक मटेरियल (डॉकयार्ड एंड रिफिट्स) के प्रमुख और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. एस. गणेश ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
3. (b) हरियाणा
पहली बार आयोजित किये गए खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) में हरियाणा राज्य ने सर्वाधिक पदक हासिल कर पदक तालिका में टॉप पर रहा. हरियाणा ने 40 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य सहित कुल 105 पदक हासिल किये. खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत 10 दिसंबर को नई दिल्ली में की गयी थी. उत्तर प्रदेश 25 स्वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्य सहित 62 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तमिलनाडु 20 स्वर्ण, आठ रजत और 14 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
4. (c) एशियाई विकास बैंक
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए 37 बिलियन जापानी येन के ऋण पर हस्ताक्षर किए है. इसके तहत 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है.
5. (b) रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. मुख्यमंत्री विंशु देव साय ने 71 वर्षीय रमन सिंह को स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका डिप्टी सीएम अरुण साव ने समर्थन किया. रमन सिंह राजनांदगांव सीट से लगातार चार बार 2008, 2013, 2018 और 2023 में जीत हासिल किये है.
6. (b) 57
उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य में 57 साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने को मंजूरी दे दी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. सरकार ने गाजियाबाद, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, इटावा, बागपत, बाराबंकी, मैनपुरी और रामपुर समेत राज्य के 57 जिलों में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2024: सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें
क्या है आईपीएल नीलामी की साइलेंट टाई-ब्रेकर बोली और कब होगी लागू?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation