IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी आज दुबई में होने वाली है, जिसमें 332 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. आज की इस नीलामी में फ्रेंचाइजी अच्छे खिलाड़ी को पिक करने के लिए होड़ में रहेंगी. जिसको देखते हुए आईपीएल प्रबंधन ने कुछ नए नियमों को लागू किया है जिसके तहत ऑक्शन को पूरा किया जायेगा.
आईपीएल 2023 के ऑक्शन की बात करें तो उस सीजन भी कई विदेशी खिलाड़ियों की महंगी बोली लगी थी. इसके मद्देनजर यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछले रिकॉर्ड भी टूट सकते है.
इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली में कभी ऐसा भी वक़्त आ सकता है जब किसी एक खिलाड़ी के लिए दो आईपीएल टीमें एक ही बोली पर पहुंचकर रुक जाये और उन्हें खरीदने के लिए उनके पर्स में पर्याप्त पैसा न हो ऐसी स्थिति से बचने के लिए साइलेंट टाई-ब्रेकर बोली लागू होगी. चलिये जानते है इसके बारें में.
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले 10 खिलाड़ी कौन हैं?
77 स्लॉट के लिए होगी नीलामी:
आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 77 स्लॉट के लिए बोली लगानी है. जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी होंगे. 332 खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी जबकि 118 विदेशी और दो एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी शामिल है. इनमें से 115 कैप्ड और जबकि 215 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल है.
क्या है साइलेंट टाई-ब्रेकर बोली?
किसी विशेष स्थिति में यदि दो फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से किसी विशिष्ट खिलाड़ी के लिए बोली लगाती है और उनको अपना स्क्वाड पूरा करने के लिए पर्स में पर्याप्त धनराशि नहीं रहती है तो साइलेंट टाई-ब्रेकर नियम को लागू किया जायेगा. इसके तहत एक फॉर्म पर लिखित बोली लिखकर जमा करना होगा.
फॉर्म पर अधिक राशि लिखने वाली टीम को उस खिलाड़ी को सौंप दिया जायेगा. फॉर्म पर भरा गया अतिरिक्त राशि का भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को किया जायेगा.
यह नियम तब लागू होगा जब दो या उससे अधिक फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी पर समान बोली लगाकर रुक जाती है और उनको अपना स्क्वॉड को पूरा करने के लिए पर्स में ज्यादे पैसे नहीं बचे हो.
30 दिन के अंदर करा होगा भुगतान:
साइलेंट टाई-ब्रेकर बोली की अतिरिक्त राशि को फ्रेंचाइजी द्वारा बीसीसीआई को 30 दिनों के भीतर जमा करना होगा. नियमों के अनुसार, साइलेंट टाई-ब्रेकर बोली की राशि फ्रेंचाइजी को एक बार में ही पूरा देना होगा. साथ ही यह भुगतान खिलाड़ी के लिए फ्रैंचाइज़ी द्वारा की गई अंतिम बोली से अलग होगी और इसका टीम की वेतन सीमा पर कोई प्रभाव नहीं होगा.
आईपीएल नीलामी की पहली महिला नीलामीकर्ता:
मल्लिका सागर आईपीएल के 16 साल के इतिहास में पहली महिला नीलामीकर्ता बनने जा रही हैं. वह ह्यू एडमीडेस का स्थान लेंगी. पहले महिला प्रीमियर लीग नीलामी का नेतृत्व करने के बाद, सागर अब आगामी आईपीएल नीलामी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका में कदम रख रही हैं. खेलों में खिलाड़ियों की नीलामी में सागर पहली बार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें संस्करण में दिखी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation