Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024, महाराष्ट्र के पहला 'सोलर विलेज', नैसकॉम अध्यक्ष से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अगस्त
(b) 22 अगस्त
(c) 23 अगस्त
(d) 24 अगस्त
2. महाराष्ट्र के पहले 'सोलर विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) सांगली
(b) सतारा
(c) सोलापुर
(d) कोल्हापुर
3. हाल ही में नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) गोविंद मोहन
(b) अजय कुमार भल्ला
(c) राजीव सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कमलेश कुमार सिंह
(b) एम सुरेश
(c) संजीव कुमार
(d) राजीव कुमार सिन्हा
5. नैसकॉम के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रणव राज
(b) राजेश नांबियार
(c) देबजानी घोष
(d) अजय अग्निहोत्रि
उत्तर:-
1. (c) 23 अगस्त
भारत के लिए 23 अगस्त देश की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता के बाद पहली बार मनाया जा रहा है. चंद्रयान-3 मिशन के तहत भारत ने मिशन के साथ भेजे गए ‘विक्रम’ लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जिस स्थान पर लैंड कराया था उसे शिव शक्ति पॉइंट (Shiv Shakti Point) का नाम दिया गया था.
2. (b) सतारा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पहले 'सोलर विलेज' का उद्घाटन किया. सतारा जिले के पाटन तालुका में मन्याचिवाड़ी गांव महाराष्ट्र का पहला 'सौर गांव' बन गया है. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) ने प्रत्येक जिले के दो गांवों को 100% सौर ऊर्जा संचालित बिजली प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है.
3. (a) गोविंद मोहन
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने हाल ही में नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अजय कुमार भल्ला का स्थान लिया है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक और आईआईएम, अहमदाबाद से पीजी डिप्लोमा करने वाले मोहन, कैबिनेट सचिव के बाद शीर्ष नौकरशाही पद पर नियुक्ति से पहले केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्यरत थे.
4. (b) एम सुरेश
एम सुरेश को अगस्त 2024 से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. यह बदलाव सरकार द्वारा पिछले अध्यक्ष संजीव कुमार को पद से हटाने के फैसले के बाद आया है, जो संगठन के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव है.
5. (b) राजेश नांबियार
राजेश नांबियार को देबजानी घोष के स्थान पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है. इस नियुक्ति के बाद, नांबियार ने कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation