Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, 'द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में कौन सा देश 'द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट' पहल में शामिल हुआ?
(a) जापान
(b) इजरायल
(c) भारत
(d) मैक्सिको
2. समुद्री सुरक्षा में सहयोग को बढ़ाने के लिये भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) जापान
(b) मॉरीशस
(c) सेशेल्स
(d) मालदीव
3. विदेश मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम, एशिया इकॉनोमिक डायलॉग किस शहर में शुरू हुआ?
(a) पुणे
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
4. किस भारतीय अमेरिकी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है?
(a) राशिद हुसैन
(b) विवेक रामास्वामी
(c) हर दयाल
(d) राजा कृष्णमूर्ति
5. जातिगत भेदभाव पर रोक लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर कौन बना है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) सिएटल
(c) बोस्टन
(d) सैन फ्रांसिस्को
6. आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?
(a) मयंक अग्रवाल
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) एडेन मार्कराम
(d) डेविड वार्नर
7. आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का गोल्ड किसने जीता?
(a) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
(b) विजय कुमार
(c) अखिल सांगवान
(d) सौरभ चौधरी
उत्तर:-
1. (c) भारत
भारत, हाल ही में द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट (AIM4C) पहल में शामिल हो गया है. अमेरिका ने भारत के इस पहल का स्वागत किया है. द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की एक संयुक्त पहल है. अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात ने नवंबर 2021 में AIM4C पहल को लॉन्च किया था. AIM4C जलवायु-स्मार्ट कृषि और खाद्य प्रणालियों में निवेश और नवाचार का समर्थन करता है. इसके साथ ही भारत 42 सरकारों सहित 275 से अधिक भागीदारों में शामिल हो गया है, जो AIM4C के मिशन को सामूहिक रूप से आगे बढ़ा रहे है.
2. (c) सेशेल्स
समुद्री सुरक्षा में मौजूदा सहयोग को बढ़ाने के लिए सूचना साझाकरण नेटवर्क का विस्तार करते हुए, भारतीय नौसेना से संबद्ध IFC-IOR (सूचना संलयन केंद्र - हिंद महासागर क्षेत्र) ने सेशेल्स के क्षेत्रीय समन्वय संचालन केंद्र (RCOC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. IFC-IOR के निदेशक कैप्टन रोहित वाजपेयी की उपस्थिति में इस पर हस्ताक्षर किये गए. इसका उद्देश्य समुद्री डोमेन जागरूकता बढ़ाने, सूचना साझा करने और विशेषज्ञता विकास की दिशा में दोनों केंद्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है. IFC-IOR की स्थापना वर्ष 2018 में हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सूचना साझाकरण के लिए की गयी थी.
3. (a) पुणे
विदेश मंत्रालय का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम एशिया इकॉनोमिक डायलॉग का आयोजन पुणे, महाराष्ट्र में किया जा रहा है. इसका आयोजन पुणे इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है, जो भू-अर्थशास्त्र पर आधारित है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की सह-मेजबानी पुणे इंटरनेशनल सेंटर कर रहा है. इस डायलॉग में ग्लोबल ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स, हाउ द ग्लोबल साउथ विल शेप द G20 एजेंडा और मेटावर्स जैसे विषयों पर भी चर्चा की जा रही है. इस डायलॉग में ब्राजील, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, भूटान, मालदीव, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और मैक्सिको सहित विभिन्न देशों के 44 से अधिक वक्ता भाग ले रहे है.
4. (b) विवेक रामास्वामी
भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने की घोषणा कर दी है. निक्की हेली के बाद वह दूसरे भारतीय-अमेरिकी है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. निक्की हेली ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी. विवेक का जन्म 9 अगस्त 1985 सिनसिनाटी, ओहियो में हुआ था. उनके माता-पिता भारतीय राज्य केरल से जाकर अमेरिका में बस गए थे. विवेक स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष है.
5. (b) सिएटल
संयुक्त राज्य अमेरिका का उत्तरी शहर, सिएटल जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला देश का पहला शहर बन गया है. इसके संदर्भ में सिएटल शहर की स्थानीय परिषद ने सिटी के भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को भी शामिल करने के लिए वोटिंग की है. सिएटल सिटी काउंसिल की सदस्या और भारतीय-अमेरिकी नागरिक क्षमा सावंत ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई सभी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ उठने वाली आवाज से जुड़ी हुई है. यह ऐतिहासिक कदम से दक्षिण एशियाई डायस्पोरा के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करता है. गौरतलब है कि भारतीयों के लिए अमेरिका दूसरा सबसे लोकप्रिय गंतव्य है.
6. (c) एडेन मार्कराम
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एडेन मार्कराम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मिनी-नीलामी से पहले केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया था जिसके बाद से फ्रेंचाइजी एक नए कप्तान की तलाश में थी. मार्कराम ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को जनवरी 2022 में SA20 खिताब दिलाया था. टाटा आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा, जिसके पहले मैच में गतविजेता गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद में होगा.
7. (a) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मिश्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. यह टूर्नामेंट में चार गोल्ड मेडल सहित भारत का छठा पदक था. 22 वर्षीय तोमर, जिन्होंने पिछले साल चांगवोन विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था. भारत इस टूर्नामेंट में पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है. भारत के बाद हंगरी दो स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation