यूनाइटेड स्टेट्स जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:37 बजे आया था.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में मुर्गोब (Murghob) के 67 किलोमीटर पश्चिम में और 20 किलोमीटर गहराई में था. यह एक दूरस्थ और कम आबादी वाला क्षेत्र है. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अभी हाल ही में तुर्किये और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची है, जिसके बाद ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है.
Notable quake, preliminary info: M 6.8 - 67 km W of Murghob, Tajikistan https://t.co/41zyIIbysN
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) February 23, 2023
गोर्नो-बदख्शां था भूकंप का केंद्र:
इस भूकंप का केंद्र गोर्नो-बदख्शां क्षेत्र के पास था जो भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई में आया था. गोर्नो-बदख्शां (Gorno-Badakhshan) एक अर्ध-स्वायत्त पूर्वी क्षेत्र जो अफगानिस्तान और चीन की सीमा में आता है. यूएसजीएस के अनुसार, कम आबादी के क्षेत्र के कारण "कम या किसी भी तरह के नुकसान की संभावना कम है.
Earthquake of Magnitude:4.8, Occurred on 23-02-2023, 07:37:46 IST, Lat: 37.81 & Long: 73.82, Depth: 10 Km ,Location: 299km ENE of Fayzabad, Afghanistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/0QVhpevozZ @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @DDNewslive pic.twitter.com/uLm3s9Jnrk
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 23, 2023
अफगानिस्तान और चीन में भी भूकंप:
पूर्वी ताजिकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है. इसका केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर स्थित था. रिक्टर स्केल इस भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे की चीन से लगी सीमा के पास भूकंप का असर देखने को मिला.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पश्चिम शिनजियांग के पास कशगर और आर्टक्स सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गयी. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप के बाद आफ्टरशॉक के भी झटके:
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, के अनुसार मुख्य झटके, जिसकी तीव्रता 6.8 थी उसके बाद आफ्टरशॉक के भी झटके महसूस किये गए. प्रारंभिक भूकंप के 20 मिनट बाद आफ्टरशॉक के दो झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता 5.0 थी.
प्रारम्भिक भूकंप के बाद आने वाले भूकंप के छोटे झटको को आफ्टरशॉक कहा जाता है.
Earthquake of Magnitude:6.7, Occurred on 23-02-2023, 06:07:44 IST, Lat: 38.01 & Long: 73.33, Depth: 113 Km ,Location: 265km ENE of Fayzabad, Afghanistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/kuSdlp2RlF @Ravi_MoES @PMOIndia pic.twitter.com/w8JiX65x7H
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 23, 2023
इसे भी पढ़े:
Shelly Oberoi: 'आप' की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर, जानें कौन हैं शैली ओबेरॉय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation