Current Affairs Quiz In Hindi 23 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में ऑस्कर्स 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री, IIFA अवॉर्ड्स 2025, 45वां फिडे चेस ओलंपियाड से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. ऑस्कर्स 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर कौनसी फिल्म चुनी गई?
(a) 'लापता लेडीज़'
(b) एनिमल
(c) चंदू चैंपियन
(d) कल्कि 2898 ई.
2. भारत ने 45वें फिडे चेस ओलंपियाड में कौन सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई पदक नहीं
3. अनुरा कुमारा दिसानायके हाल ही में किस देश के के नए राष्ट्रपति चुने गए?
(a) भूटान
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) थाईलैंड
4. किसे हाल ही में NCRB का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक गोगिया
(b) आलोक रंजन
(c) अजय सिन्हा
(d) कपिल सिंह
5. साल 2025 में IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) मुंबई
(b) शिमला
(c) जयपुर
(d) वाराणसी
उत्तर:
1. (a) 'लापता लेडीज़'
‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. यह घोषणा 23 सितंबर को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) की जूरी द्वारा की गई, जो हर साल सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारतीय फिल्म का चयन करती है. 'लापता लेडीज़' सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी 2025 में ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.
2. (a) स्वर्ण
इतिहास में पहली बार भारत की पुरुष और महिला टीम ने चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता. जीएम गुकेश डोमराजू, अर्जुन एरिगैसी और प्रग्गनानंद रमेशबाबू ने जीत हासिल कर 45वें फिडे चेस ओलंपियाड में भारत के लिए पदक पक्का किया. वहीं महिलाओं ने भी शानदार खेल दिखाते हुए पहली बार गोल्ड अपने नाम किया.
3. (c) श्रीलंका
श्रीलंका के वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने 55 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है. दिसानायके नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) गठबंधन के नेता हैं. श्रीलंकाई चुनावी कानून के तहत, किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 50% से अधिक मतों की आवश्यकता होती है. करीब दो साल पहले श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते बड़े पैमाने पर जन आंदोलन हुए थे, जिनके बाद से देश में राजनीतिक माहौल अस्थिर था.
4. (b) आलोक रंजन
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक रंजन को हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया. मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन को 30 जून, 2026 तक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वह अपने बैचमेट विवेक गोगिया का स्थान लेंगे. वहीं आईपीएस अमित गर्ग को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) का प्रमुख नियुक्त किया गया.
5. (c) जयपुर
हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन अगले साल राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में राजस्थान पर्यटन विभाग और आइफा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
यह भी देखें:
दुनिया के 10 सबसे कम IQ वाले देश, भारत का एक पड़ोसी भी शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation