Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सचिन तेंदुलकर, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, आईपीएल 2023 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) में किसने सचिव का पदभार ग्रहण किया?
(a) संजय सिन्हा
(b) राजेश कुमार सिंह
(c) अशोक खेमका
(d) नृपेन्द्र मिश्रा
2. प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने किस खिलाड़ी के नाम पर एक गेट का अनावरण किया?
(a) कपिल देव
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) शेन वार्न
3. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 23 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल
4. T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7,000 रन बनाने वाले भारतीय कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) रोहित शर्मा
(d) के.एल. राहुल
5. किस राज्य ने 'वन पंचायत वन प्ले ग्राउंड' प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
6. कोप इंडिया 2023 के तहत, भारत और अमेरिका की वायु सेना किस राज्य में एक जॉइंट एक्सरसाइज में भाग लिया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
7. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच किस मैदान पर खेला जायेगा?
(a) वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
(b) ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता
(c) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
(d) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
उत्तर:-
1. (b) राजेश कुमार सिंह
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) में सचिव का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अनुराग जैन का स्थान लिया है, जिन्हें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह पशुपालन और डेयरी विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत थे. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्य करता है.
2. (c) सचिन तेंदुलकर
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर उनके सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया. तेंदुलकर, सोमवार को 50 वर्ष के हो गए. सचिन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2004 में टेस्ट में 241 रनों की नाबाद पारी खेली थी साथ ही उन्होंने उस सीरीज में तीन शतक सहित 785 रन बनाए थे. यह ग्राउंड सचिन के पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड में से एक था.
3. (b) 24 अप्रैल
देश में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष के राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का थीम "सस्टेनेबल पंचायत: बिल्डिंग हेल्दी, वाटर सफिशिएंट, क्लीन एंड ग्रीन विलेज" (Sustainable Panchayat: Building Healthy, Water Sufficient, Clean & Green Villages) है. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुरुआत, वर्ष 2010 में की गयी थी. इसी दिन वर्ष 1992 में संविधान के 73वें संशोधन के तहत इसकी शुरुआत हुई थी. इस संशोधन के तहत संविधान में 'पंचायतों' शीर्षक के साथ भाग IX को शामिल किया गया था. इस अवसर पर पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के रीवा दौरे पर है जहां वह जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग ले रहे थे.
4. (d) के.एल. राहुल
भारत के सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7,000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए है. राहुल ने टी20 क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने के लिए 197 पारियां खेली. उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने अपने 7,000 T20 रन 212 पारियां खेलकर पूरे किये थे. राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का नेतृत्व करते है.
5. (b) केरल
केरल सरकार ने राज्य में पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्रोजेक्ट 'वन पंचायत वन प्ले ग्राउंड' शुरू किया है. इसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल्लिक्कड़ में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 450 स्थानीय निकायों को कवर किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को तीन साल के भीतर पूरा करने की योजना है. पहले फेज में 113 पंचायतों की लिस्ट तैयार की गयी है.
6. (a) पश्चिम बंगाल
भारत और अमेरिका की वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में एक संयुक्त अभ्यास में भाग लिया. इसका आयोजन, कोप इंडिया 2023 अभ्यास के तहत किया जा रहा है. भारतीय वायु सेना की ओर से तेजस, राफेल, जगुआर और Su-30 MKI फाइटर जेट्स शामिल हो रहे है. यह अभ्यास 10 अप्रैल से शुरू हुआ था जो 24 अप्रैल तक आयोजित किया गया. पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ वायु सेना स्टेशन में 10 अप्रैल से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का एक साथ 12 दिवसीय अभ्यास आयोजित किया गया था.
7. (c) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
BCCI की ओर से आईपीएल 2023 के प्लेऑफ्स और फाइनल मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्लेऑफ्स और फाइनल 23 मई से 28 मई के बीच चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. चेन्नई में 23 मई को क्वॉलिफायर 1 और 24 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा जबकि 26 मई को अहमदाबाद में क्वॉलिफायर 2 खेला जाएगा. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation