Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नीरज चोपड़ा, शतरंज विश्व कप 2023, 'मेरा बिल मेरा अधिकार' से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत सरकार ने हाल ही में किस नाम से इनवॉइस प्रोत्साहन स्कीम शुरू की है?
(a) 'मेरा बिल मेरा हक'
(b) 'मेरा बिल मेरा अधिकार'
(c) 'मेरा बिल नई पहल'
(d) इनमें से कोई नहीं
2. शतरंज विश्व कप 2023 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) लेवोन एरोनियन
(c) मैग्नस कार्लसन
(d) आर प्रगनानंदा
3. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 के '10 लाख से अधिक आबादी' कैटेगरी में पहला स्थान किस शहर को मिला है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) आगरा
(d) जयपुर
4. नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) 88.77 मीटर
(b) 88.55 मीटर
(c) 88.00 मीटर
(d) 88.33 मीटर
5. 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किस फिल्म को मिला?
(a) सरदार उधम सिंह
(b) रॉक्ट्रेरी
(c) द कश्मीर फाइल्स
(d) गंगूबाई काठियावाड़ी
6. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु किसकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया?
(a) प्रकाश सिंह बादल
(b) अरुण जेटली
(c) दादी प्रकाशमणि
(d) इनमें से कोई नहीं
7. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर तलाशने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) गो एयर
(b) एयर इंडिया
(c) हेवस एयरोटेक इंडिया
(d) इंडिगो
उत्तर:-
1. (b) 'मेरा बिल मेरा अधिकार'
भारत सरकार सभी खरीद के लिए बिल मांगने वाले ग्राहकों की पहल को प्रोत्साहित करने के लिए 'मेरा बिल मेरा अधिकार' (Mera Bill Mera Adhikaar) नाम से एक 'इनवॉइस प्रोत्साहन योजना' शुरू कर रही है. इसे सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जा रहा है. यह पायलट योजना 1 सितंबर, 2023 को शुरू की जाएगी. इसे शुरुआत में पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव और असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों में लॉन्च किया जाएगा.
2. (c) मैग्नस कार्लसन
नॉर्वे के शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने FIDE वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत लिया है, यह उनका पहला ख़िताब है. फाइनल मुकाबले में कार्लसन ने भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनानंदा को मात दी. मैग्नस कार्लसन 5 बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत चुके है. भारत के विश्वनाथन आनंद और लेवोन एरोनियन 2-2 बार FIDE वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है.
3. (a) इंदौर
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने पहला, भोपाल ने पांचवां, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान हासिल किया है. प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा ने बताया कि 3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है.
4. (a) 88.77 मीटर
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर के अपने करियर चौथे सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 2024 पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क 85.50 मीटर है. क्वालीफाइंग विंडो 1 जुलाई से शुरू हुई है. 25 वर्षीय चोपड़ा क्वालीफाइंग राउंड के पहले प्रयास में ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
5. (b) रॉक्ट्रेरी
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी) को मिला. वहीं बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन) को दिया गया. बेस्ट एक्टर का अवार्ड अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए दिया. फिल्म 'RRR' ने बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, स्ट स्पेशल इफेक्ट्स और स्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड जीता.
6. (c) दादी प्रकाशमणि
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व प्रमुख दादी प्रकाशमणि की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया. यह डाक टिकट दादी प्रकाशमणि की 16 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर संचार मंत्रालय के डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' पहल के अंतर्गत जारी किया गया.
7. (c) हेवस एयरोटेक इंडिया
एयरक्राफ्टओ सेवा प्रदाता हेवस एयरोटेक इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर तलाशने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है, इसका मुख्यालय बैंगलोर में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation