Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय नौसेना के लिए त्रिपुट श्रेणी के दो उन्नत जहाजों का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(d) इनमें से कोई नहीं
2. अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौन सा होगा?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतला
(c) आइजोल
(d) ईटानगर
3. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में निम्न में से किसे फिर से चुना गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) नीता अंबानी
(d) अमिताभ बच्चन
4. राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल का नाम क्या रखा गया है?
(a) 'राजीव भवन'
(b) 'गणतंत्र मंडप'
(c) 'दरबार हॉल'
(d) इनमें से कोई नहीं
5. भारत के खिलाफ टी20I सीरीज़ में श्रीलंका का कप्तान किसे बनाया गया है?
(a) चरिथ असालंका
(b) दासुन शनाका
(c) दिमुथ करुणारत्ने
(d) वानिंदु हसरंगा
6. पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज कब से हो रहा है?
(a) 25 जुलाई
(b) 26 जुलाई
(c) 27 जुलाई
(d) 28 जुलाई
उत्तर:-
1. (c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
भारतीय नौसेना के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने त्रिपुट (TRIPUT) श्रेणी के दो उन्नत जहाजों में से एक को लांच कर दिया है. रक्षा मंत्रालय और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने साल 2019 में त्रिपुट श्रेणी के दो उन्नत जहाजों के निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
2. (c) आइजोल
मिजोरम का आइजोल अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर होगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) आइजोल के पास सैरांग तक नया ब्रॉड गेज (बीजी) ट्रैक बिछा रहा है. गुवाहाटी (राजधानी दिसपुर से सटा हुआ), त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और अरुणाचल प्रदेश का नाहरलागुन (राजधानी शहर ईटानगर से सटा हुआ) पहले से ही रेलवे नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
3. (c) नीता अंबानी
नीता अंबानी को हाल ही में सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के लिए चुना गया है. साल 2016 में रिलायंस फाउंडेशन की शुरुआत करने वाली नीता अंबानी IOC में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी.
4. (b) 'गणतंत्र मंडप'
राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदलकर क्रमशः गणतंत्र मंडप (Ganatantra Mandap) और अशोक मंडप (Ashok Mandap) कर दिया गया है. ''गणतंत्र'' की अवधारणा प्राचीन काल से भारतीय समाज से जुड़ा हुआ है. भारत गणराज्य का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ के अशोक का सिंह शिखर है.
5. (a) चरिथ असालंका
भारत के खिलाफ श्रीलंका की आगामी तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए चरित असलांका को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. यह सीरीज इस महीने के अंत में पल्लेकेले में आयोजित की जाएगी. हाल ही में वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी थी.
6. (b) 26 जुलाई
पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज कल यानी 26 जुलाई से हो रहा है, विश्व खेल जगत के सबसे बड़े इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 16 खेलों में 69 पदक इवेंट्स में 100 से अधिक एथलीट करेंगे. पेरिस 2024 ओलंपिक में, 44 साल के भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज एथलीट होंगे, जबकि 14 साल के तैराक धनिधि देसिंघु सबसे कम उम्र की प्रतिभागी होंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation