Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वनडे विश्व कप 2023, राजकुमार राव, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत निर्वाचन आयोग ने किसे अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है?
(a) कपिल देव
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) अनुष्का शर्मा
(d) राजकुमार राव
2. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) एडेन मार्कराम
(d) बाबर आजम
3. एशियाई पैरा खेलों में भारत ने सबसे अधिक पदक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) थाईलैंड
4. 'फारेस्ट फायर एंड सर्टिफिकेशन' पर यूएन फोरम की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
5. राष्ट्रीय स्तर का 'सरस आजीविका मेला' 2023 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) पटना
(b) गुरुग्राम
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
6. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे बनाया गया है?
(a) अमोल मुजुमदार
(b) रमेश पोवार
(c) निखिल चोपड़ा
(d) अजय जडेजा
7. एयरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए किस आईआईटी के साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी मुंबई
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर:-
1. (d) राजकुमार राव
भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है. नेशनल आइकन वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं. राजकुमार राव को उनकी फिल्म 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. निर्वाचन आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया था.
2. (b) ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 छक्के लगाये. इस मामले में मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा था.
3. (a) चीन
एशियाई पैरा खेलों में भारत ने सबसे अधिक पदक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत ने अब तक कुल 79 पदक हासिल किए हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 22 रजत और 39 कांस्य शामिल हैं. एशियाई पैरा खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं. भारत ने इंडोनेशिया में 2018 में आयोजित हुए इन खेलों में 72 पदक जीते थे.
4. (d) भारत
उत्तराखंड में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में दो दिवसीय कंट्री लेड इनिशिएटिव (सीएलआई) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 30 देशों के लगभग 55 प्रतिनिधि और 20 संगठनों के 41 प्रतिनिधि फारेस्ट फायर एंड सर्टिफिकेशन विषय पर चर्चा करेंगे. यह कार्यक्रम वनों पर संयुक्त राष्ट्र फोरम का एक हिस्सा है.
5. (b) गुरुग्राम
राष्ट्रीय स्तर का 'सरस आजीविका मेला' 2023 (Saras Aajeevika Mela) गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. यह 17 दिवसीय मेला अगले महीने की 11 तारीख तक जारी रहेगा. सरस आजीविका मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक पहल है.
6. (a) अमोल मुजुमदार
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मुजुमदार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नामित किया है. मुजुमदार ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है.
7. (d) आईआईटी कानपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और एयरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. एयरबस एक यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी है इसकी स्थापना 1970 में की गयी थी.
इसे भी पढ़ें:
यहां देखें अपडेटेड ICC Cricket World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation