One Liner Current Affairs In Hindi 01 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत एशिया कप हॉकी 2025, एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’, एबल प्राइज 2025 से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा- बिहार
2. जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया- हेलेन टैंग
3. भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है- यूएसए
4. जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया गया- नई दिल्ली
5. पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया- ₹324 करोड़
6. हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया- मसाकी काशीवारा
7. सेना कमांडरों का सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जा रहा है- नई दिल्ली
8. केंद्र ने ग्रामीण विकास के लिए कर्नाटक और त्रिपुरा को कितने करोड़ रुपये जारी किये है- 436 करोड़ रुपये से अधिक
9. मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का बदला क्या रखा है-सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय
यह भी देखें:
Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 01 अप्रैल 2025 का करेंट अफेयर्स क्विज
IPL 2025 Points Table: कौन सी टीम Top पर, किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? देखें Team Standings
IPL 2025 की ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज पास? देखें टॉप 10 कंटेंडर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation