Current Affairs Quiz In Hindi 01 April 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 01 अप्रैल 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में एशिया कप हॉकी 2025, एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’, एबल प्राइज 2025 से जुड़े सवाल शामिल है.
1. एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?
(a) बिहार
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
2. जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
(a) सारा जॉनसन
(b) हेलेन टैंग
(c) जोनाह पॉल
(d) निकोल डेविड
3. भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
4. पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?
(a) ₹300 करोड़
(b) ₹324 करोड़
(c) ₹250 करोड़
(d) ₹350 करोड़
5. हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
(a) हियोशी ताकेगावा
(b) मसाकी काशीवारा
(c) शिंची मोचिजुकी
(d) कोशी मात्सुमोतो
उत्तर:-
1. (a) बिहार
बिहार का ऐतिहासिक शहर राजगीर एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जो हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत तय किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राज्य के लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया, जिससे बिहार के खेल जगत को नई पहचान मिलेगी.
2. (b) हेलेन टैंग
मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में आयोजित जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल में अनाहत सिंह और करीम एल टॉर्की विजयी हुए. अनाहत सिंह की जीत: 17 वर्षीय भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी ने महिला एकल फाइनल में हांगकांग की हेलेन टैंग को 3-0 (11-9, 11-5, 11-8) से हराया.
3. (c) यूएसए
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1 अप्रैल, 2025 को 13 दिवसीय द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ का चौथा संस्करण शुरू किया है. इस अभ्यास का उद्देश्य प्रभावी संकट प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन के लिए दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अंतर-संचालन को मजबूत करना है.
4. (b) ₹324 करोड़
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब स्थित झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य में राज्य की पहली तेंदुआ सफारी शुरू होने जा रही है. इस पहल का लक्ष्य अभयारण्य को एक इको-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे पर्यटकों को तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिले. पंजाब सरकार ने 2025-26 के बजट के तहत इस परियोजना के विकास के लिए ₹324 करोड़ का आवंटन किया है.
5. (b) मसाकी काशीवारा
हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation